scorecardresearch
 

कहां होगी वरुण धवन की शादी? गर्लफ्रेंड ने बनाया है ये खास प्लान

बॉलीवुड में बीते साल कई बड़े स्टार्स की शादी हुई. अब साल 2019 में वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी की चर्चा बनी हुई है. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक वरुण धवन डेस्ट‍िनेश्न वेड‍िंग प्लान कर रहे हैं. यह शादी मालदीव में हो सकती है.

Advertisement
X
वरुण धवन-नताशा दलाल
वरुण धवन-नताशा दलाल

बॉलीवुड में पिछले साल यानी 2018 में कई बड़े स्टार्स की शादी हुई. अब साल 2019 में वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी को लेकर चर्चा शुरू है. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक वरुण धवन डेस्ट‍िनेश्न वेड‍िंग प्लान कर रहे हैं. यह शादी मालदीव में हो सकती है.

वरुण धवन कई मौकों पर नताशा संग अपने रिश्ते पर चर्चा करते नजर आते हैं, लेकिन शादी के सवाल पर वरुण ने चुप्पी बनाए रखी है. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक वरुण और नताशा मालदीव के बीच पर ग्रैंड वेड‍िंग की प्लान‍िंग कर रहे हैं. लेकिन प्लान में एक ट्व‍िस्ट है. वरुण धवन के पैरेंट्स को मालदीव में शादी करने का प्लान पसंद नहीं आ रहा है. वरुण धवन के प‍िता मशहूर डायरेक्टर डेव‍िड धवन चाहते हैं कि शादी इंड‍िया में हो. अब देखना ये होगा कि शादी का वेन्यू क्या फाइनल होता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy diwali 👷‍♂️👩🏻‍⚕️

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

कलंक नहीं इश्क़ हैं 17th April

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

बता दें कि वरुण धवन की शादी को लेकर चर्चा तेज होने की वजह नताशा की लेटेस्ट तस्वीर है. ये तस्वीर आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के र‍िसेप्शन के दौरान की है. पार्टी में नताशा ने वरुण धवन के पैरेंट्स के साथ एंट्री की थी. तस्वीर को सोशल मीड‍िया पर शेयर करते हुए वरुण धवन ने कहा था, मेरे पैरेंट्स ने मुझे छोड़कर किसी और को गोद ले ल‍िया है.

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की फिल्म कलंक अप्रैल में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का टीजर र‍िलीज किया गया है. फिल्म में वरुण की एक बार फिर आल‍िया भट्ट संग जोड़ी बनने जा रही है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है.

Advertisement
Advertisement