आज तक के खास सर्वे देश का मिजाज (मूड ऑफ द नेशन) में कई दिलचस्प नतीजे देखने को मिले है. आजतक कार्वी इनसाइट्स के सर्वे में लोगों ने सलमान खान को साल 2019 का नंबर वन हीरो माना. सलमान पिछले साल की तरह इस साल के सर्वे में भी नंबर वन हीरो बने हैं.
इसी लिस्ट में कई परंपरागत तो कई दिलचस्प नाम भी शामिल हैं, लेकिन खास बात ये है कि अपने करियर में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे वरुण धवन का नाम टॉप पांच की लिस्ट में नहीं है.
वरुण धवन की अब तक 12 फिल्में रिलीज हुई हैं और इनमें 4 फिल्में ऐसी हैं जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी की है. उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. साल 2018 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म सुई धागा हिट साबित हुई थी. वहीं उनकी रोमांटिक ड्रामा अक्टूबर को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक ठाक प्रदर्शन किया था. हालांकि साल 2019 वरुण के लिए उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है.
वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर कलंक को साल 2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्म माना जा रहा था, लेकिन ये फिल्म अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई. फिलहाल वरुण के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. वे कुली नं. 1 के रीमेक और एबीसीडी 3 के जरिए सुर्खियों में हैं. दोनों ही फिल्में अगले साल रिलीज होने जा रही हैं.
वहीं अगर वरुण के समकालीन एक्टर्स की बात की जाए तो रणवीर सिंह (तीसरा स्थान) और टाइगर श्रॉफ (पांचवां स्था) इस सूची में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. 2018 में आई टाइगर की फिल्म बागी 2 ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और ये फिल्म साल 2018 की टॉप कलेक्शन करने वाली फिल्म में शुमार थी. उनकी 2019 में आई स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 ने दर्शकों और क्रिटिक्स को निराश किया, इसके बावजूद ये फिल्म औसत कलेक्शन करने में कामयाब रही.
View this post on Instagram
रणवीर के लिए तो पिछले साल की तरह 2019 भी काफी बेहतरीन साबित हुआ है. इस साल उन्होंने गली बॉय के जरिए सफलता हासिल की और अब 83 को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.