करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही "कलंक" को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. आज फिल्म के मेन लीड वरुण धवन और एक्टर आदित्य रॉय कपूर का लुक जारी हुआ है. ये मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा 40 के दशक की कहानी पर आधारित है. फिल्म में वरुण धवन, जफ़र का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, वरुण का नाम जफर नहीं बल्कि कुछ और रखा गया था जिसे सलमान खान की वजह से उन्होंने बदलवा दिया था.
एक सूत्र के आधार पर सिनेब्लिट्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण को सुल्तान नाम काफी पसंद आया था. लेकिन उन्हें लगा कि बॉलीवुड में केवल एक ही सुल्तान हो सकता है. वो कोई और नहीं सलमान खान ही हैं. वरुण, सलमान की काफी इज्जत करते हैं. उन्होंने मेकर्स से आग्रह किया कि उनके किरदार का नाम बदलकर जफ़र कर दिया जाए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मेकर्स वरुण की बात से सहमत हो गए और एक्टर के किरदार का नाम सुल्तान से बदलकर जफ़र कर दिया. बता दें कि कबीर खान की फिल्म "सुल्तान" में रेसलर की भूमिका निभाने के बाद सलमान खान को घर-घर में सुल्तान के तौर पर पहचाना जाने लगा था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. इसके अलावा सलमान को उनकी सुपरहिट फिल्म दबंग के बाद से ही अक्सर फैंस उन्हें दबंग खान के नाम से भी पुकारते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
He runs this grand world with an iron-fist! Meet Balraj Chaudhry! @duttsanjay #MenOfKalank #Kalank
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वरुण और आलिया की कलंक को साजिद नाडियाडवाला, करण जौहर, हीरु यश जौहर और अपूर्व मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं. करण ने फिल्म को अपने दिल के काफी करीब बताया है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि इस फिल्म की कहानी उनके दिमाग में 15 साल पहले आई थी. उन्होंने ये भी कहा था कि ये वो आखिरी फिल्म थी जिस पर करण के पिता यश जौहर ने काम किया था.
इस मल्टीस्टारर फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, कुणाल खेमू, हितेन तेजवानी, माधुरी दीक्षित नेने और आदित्य रॉय कपूर ने अहम भूमिका निभाई है. मूवी अगले महीने 19 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म का बजट 80 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है.