वरुण धवन और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री पर्दे पर खूब जमती है. तो इस लिहाज से इनकी अगली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
इस फिल्म का पहला ट्रेलर लॉन्च हो गया है. यह कहानी बद्रीनाथ (वरुण धवन) और वैदेही ( आलिया भट्ट) के बीच प्यार पर आधारित है. फिल्म का बैकग्राउंड उत्तर प्रदेश है.
देखें वरुण और आलिया की फिल्म का ट्रेलर -
इससे पहले 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का टीजर लॉन्च हुआ था. इसमें हालांकि आलिया नहीं दिखीं लेकिन वरुण धवन का अंदाज आपको इसका ट्रेलर देखने काे बेताब कर सकता है. वैसे टीजर के एंड में जानकारी दी गई थी कि 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर 2 फरवरी को लॉन्च होगा.
मुझे मीडिया का नहीं लोगों का स्टार बनना है...
देखें टीजर...
इसके टीजर के आने से पहले करण जौहर ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था. इसे करण ने ट्वीट किया -
Here's the 1st poster! @Varun_dvn & @aliaa08 are back with their love franchise! #BadrinathKiDulhania #thisHoli @ShashankKhaitan pic.twitter.com/fgPjvMmXiF
— Karan Johar (@karanjohar) January 30, 2017
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के पोस्टर से जाहिर हो रहा है कि फिल्म में इस साल 10 मार्च को रिलीज हो रही है और इसमें होली का धमाल भी खूब दिखेगा. बता दें कि वरुण और आलिया साथ में स्टूडेंट ऑफ द ईयर और हंपटी शर्मा की दुलहनिया आए थे.
वरुण धवन ने सेक्स से की है एक्टिंग की तुलना, जानें क्या है मामला...