कटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ही बॉलीवुड के मशहूर सितारे हैं. लेकिन अब तक दोनों की जोड़ी किसी फिल्म में नजर नहीं आई है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की जोड़ी जल्द ही स्क्रीन पर नजर आ सकती है. ये जोड़ी एक लव स्टोरी में दिखाई देगी.
रिपोर्ट के मुताबिक इस लव स्टोरी को प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला बनाएंगे. बता दें कि चैट शो कॉफी विद करन में कटरीना ने बातचीत के दौरान ये कहा था कि वह विक्की कौशल के साथ काम करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पर्दे पर विक्की और उनकी जोड़ी अच्छी लगेगी. ये सुनने के बाद विक्की कौशल ने हैरानी भरे अंदाज़ में कहा कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो पा रहा है. फिलहाल ऐसा लग रहा है कि विक्की का ये सपना जल्द पूरा होने वाला है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
विक्की कौशल इससे पहले मनमर्ज़ियां, संजू और राज़ी जैसी सुपरहिट मूवीज में अपनी एक्टिंग के जलवे दिखा चुके हैं. उनकी मूवी ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ तो बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना चुकी है. फिलहाल विक्की कौशल सरदार उधम सिंह की शूटिंग के सिलसिले में रशिया गए हुए हैं. इस फिल्म में उनका लुक कैसा होगा इसे लेकर चर्चा थी, हाल ही में इसे रिवील कर दिया गया है.
कटरीना कैफ के करियर पर नजर डालें तो वो एक बार फिर सलमान खान के साथ भारत फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिलहाल फैंस के लिए कटरीना और विक्की कौशल को पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा.