scorecardresearch
 

Film Wrap: उरी 200 करोड़ पार, सोन च‍िड़‍िया का नया ट्रेलर आया

बॉलीवुड और टीवी की द‍िनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एकसाथ

Advertisement
X
उरी
उरी

बॉलीवुड और टीवी की द‍िनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एकसाथ

सोन चिड़िया का नया ट्रेलर: पहली बार सामने आया किरदारों का खतरनाक चेहरा

चंबल के डाकुओं पर बनी सुशांत सिंह राजपूत की मूवी सोन चिड़िया का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का पहला ट्रेलर 7 जनवरी को रिलीज हुआ था. इससे पहले चर्चा थी कि सों चिड़िया को आज ही के दिन यानी 8 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. मगर बाद में इसकी रिलीज को अगले महीने शिफ्ट कर दिया गया. पहले ट्रेलर में जहां फिल्म की कहानी की झलक देखने को मिली थी, वहीं दूसरे ट्रेलर में फिल्म के किरदारों की जानकारी दी गई है.

Amavas Review: फि‍ल्म में थ्र‍िल है, पर कहानी ही गायब

अमावस एक थ्रिलर हॉरर बॉलीवुड मूवी है. जब भी हम इस जॉनर की फिल्मों की बात करते हैं तो जहन में Mama, The Silence of the Lambs, The Sixth Sense, Conjuring series, Oculus आद‍ि फिल्में याद आती हैं. इन फिल्मों में स्टोरी होती है, सस्पेंस होता है, थ्रिल होता है और जाहिर है डर भी. मगर जब हम ऐसी फिल्में बॉलीवुड में ढूंढ़ते हैं तो हमें क्या मिलता है? थोड़े डरावने सीन, जबरदस्ती के गाने और खूब सारा ड्रामा. कहानी का कहीं नामोनिशान नहीं.

Advertisement

28वें दिन बना रिकॉर्ड, उरी 200 करोड़ वाली मिड रेंज की पहली फिल्म

विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्टाइक' ने कमाई के कई रिकॉर्ड बना लिए हैं. ये मिड बजट की 28 दिन में 200 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है. फिल्म में चौथे हफ्ते में 29 करोड़ रुपए कमाए.

अक्षय कुमार की बिल्डिंग में जबरन घुसा फैन, 2 घंटे तक छ‍िपा रहा

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बिल्डिंग में एक शख्स जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था. वो दो घंटे तक बिल्डिंग से सटे एक पेड़ के पीछे 2 घंटे तक छिपा भी रहा. खबरों के मुताबिक शख्स को जबरन घर में घुसने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा लिया था.

पंकज त्रिपाठी को म‍िली हॉलीवुड फ‍िल्म, जानें कैसा होगा क‍िरदार

वेब सीरीज़ मिर्जापुर में कालीन भैया के रोल से लोकप्रिय हुए पंकज त्रिपाठी जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में ये घोषणा हुई थी कि पंकज रणवीर सिंह की फिल्म '83' में मैनेजर मान सिंह का रोल निभाने वाले हैं और अब खबर है कि वे हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग की पारी खेलने जा रहे हैं. पंकज हॉलीवुड फिल्म ढाका में नजर आएंगे. इस फिल्म में पंकज के साथ एवेंजर्स के लोकप्रिय सितारे क्रिस हेम्सवर्थ भी नज़र आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement