scorecardresearch
 

फिल्म 'हमशकल्स' के क्लाइमैक्स से खफा हैं बिपाशा, खुद को प्रोमोशन से किया अलग

साजिद खान अपनी फिल्म हमशकल्स के प्रोमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म का पूरा स्टारकास्ट उनका साथ दे रहा है. लेकिन बिपाशा बसु ने खुद को इससे अलग कर लिया है.

Advertisement
X
तमन्ना भाटिया को तरजीह दिए जाने से बिप्स खफा
52
तमन्ना भाटिया को तरजीह दिए जाने से बिप्स खफा

साजिद खान अपनी फिल्म हमशकल्स के प्रोमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म का पूरा स्टारकास्ट उनका साथ दे रहा है. लेकिन बिपाशा बसु ने खुद को इससे अलग कर लिया है.

दरअसल, बिपाशा फिल्म के क्लाइमैक्स से संतुष्ट नहीं हैं. ट्विटर पर उन्होंने लिखा-

 

अपने रोल के कई हिस्सों पर कैंची चलने से बिप्स काफी दुखी हैं. उन्हें लगता है कि डायरेक्टर साजिद खान ने फिल्म में तमन्ना भाटिया के रोल को तरजीह दी है .उन्होंने ट्वीट किया-

 

 

साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' में सैफ अली खान , रितेश देशमुख और राम कपूर ट्रिपल रोल में हैं. फिल्म में इनकी हिरोइन बिपाशा बसु, ईशा गुप्ता और तमन्ना भाटिया ग्लैमर का तड़का लगाएंगी .फिल्म 20 जून को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement