scorecardresearch
 

फिल्म 'हमशकल्स' के लिए करीना ने मुझे पाउट करना सिखाया: सैफ

रितेश देशमुख को खूबसूरती में टक्कर देने के लिए करीना ने सैफ को पाउट करना सिखाया है.

Advertisement
X
पहली बार फीमेल अवतार में दिखेगा यह नवाब
पहली बार फीमेल अवतार में दिखेगा यह नवाब

रितेश देशमुख ने जब भी फीमेल अवतार धारण किया है, उनकी खूबसूरती पर कसीदे पढ़े गए. लेकिन फिल्म 'हमशक्ल्स' में सैफ का लुक देखकर लगता है कि रितेश का ताज खतरे में है.

एक पैदाइशी नवाब के लिए औरतों की चाल-ढाल में जलवे बिखेरना आसान नहीं था. लेकिन बेगम साहिबा की ट्रेनिंग ने यह परेशानी भी हल कर दी. सैफ अली खान ने बताया कि फिल्म 'हमशक्लस' के कुछ सीन्स में उन्हें लड़कियों की तरह पाउट करना था. तो बस अपनी बेबो मैडम ने मियां जी को यह कला फट से सिखा दी. सैफ अली खान एक लंबे अर्से बाद कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं.

साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' में सैफ, रितेश और राम कपूर ट्रिपल रोल में हैं. फिल्म में इनकी हिरोइन बिपाशा, ईशा और तमन्ना ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. फिल्म 20 जून को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement