scorecardresearch
 

ट्विंकल खन्ना से घबराती हैं कटरीना कैफ, मौजूदगी से हो जाती हैं बेचैन

बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा बॉलीवुड की ही एक दूसरी हीरोइन से डरती हैं. एक अवॉर्ड शो में कटरीना कैफ ने खुलासा किया था कि वह ट्विंकल खन्ना से बेहद भयभीत थीं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और ट्विंकल खन्ना
कटरीना कैफ और ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड की सड़क पर अक्सर फिल्मी सितारों के झगड़ों की बारिश होती रहती है. लकिन पहली बार ऐसा सुनने में आया है कि बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा बॉलीवुड की ही एक दूसरी हीरोइन से डरती हैं. जी हां अपनी अदाओं, बेमिसाल एक्टिंग और दमदार एक्शन से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली कटरीना कैफ बरसात फेम एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना से घबराती हैं.

दरअसल, हाल ही में हुए एक अवॉर्ड शो में कटरीना कैफ ने खुलासा किया था कि वह ट्विंकल की एक बात से बेहद भयभीत रहती हैं. उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद शुक्रिया कहते हुए कहा कि 'आज यहां आते वक्त मैं एक ही चीज़ के बारे में सोच रही थी कि काश ट्विंकल इस वक्त यहां मौजूद ना हो. क्योंकि वो मुझे नर्वस कर देतीं हैं. कटरीना ने ये भी बताया कि ट्विंकल की स्पीच इसलिए इतनी अच्छी है क्योंकि वे एक मज़ेदार इंसान हैं.

Advertisement

अपनी बात ख़त्म करते हुए कटरीना ने ट्विंकल को आई लव यू कहा और साथ ही ट्विंकल को विश्वसनीय शख्स बताया.

View this post on Instagram

भारत

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

फिलहाल कटरीना इस वक्त अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में जुटी हुई हैं. बता दें कि, करीब 10 साल बाद कटरीना और अक्षय की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देने जा रही है. ये ऑनस्क्रीन जोड़ी आखरी बार 2010 में फराह खान की फिल्म तीस मार खां में साथ नज़र आई थीं.

View this post on Instagram

This Eid... Ishq meetha hai... #ChashniTeaser @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @vishaldadlani @shekharravjiani #AbhijeetSrivastava @vaibhavi.merchant @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि बॉलीवुड की इस ऑनस्क्रीन हिट जोड़ी ने इंडस्ट्री को 'सिंह इज़ किंग', 'नमस्ते लंदन' और 'वेलकम' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार आतंकरोधी दस्ते के प्रमुख वीर सूर्यवंशी के रूप में नज़र आएंगे.

Advertisement
Advertisement