scorecardresearch
 

7 साल बाद पति से लिया तलाक, अब बिग बॉस 13 में नजर आएंगी टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा!

बिग बॉस सीजन 13 की अनाउंसमेंट के बाद से शो के कंटेस्टेंट के तौर पर कई टीवी-बॉलीवुड के नामी सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. अब बिग बॉस 13 में एंट्री को लेकर टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा का नाम चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement
X
सलमान खान और रिद्धि डोगरा
सलमान खान और रिद्धि डोगरा

टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 जल्द ही शुरू होने वाला है. शो को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बिग बॉस सीजन 13 की अनाउंसमेंट के बाद से शो के कंटेस्टेंट के तौर पर कई टीवी-बॉलीवुड के नामी सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. अब बिग बॉस 13 में एंट्री को लेकर टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा का नाम चर्चा में बना हुआ है.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि रिद्धि बिग बॉस 13 के घर में एंट्री करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने शो का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है.

बता दें कि पिछले कुछ समय में रिद्धि डोगरा ने पति राकेश बापट संग अपने खराब रिश्तों और डायवोर्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. रिद्धि और राकेश ने 7 साल तक चली शादी के बाद तलाक लिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Love is the one thing we're capable of perceiving that transcends dimensions of time and space . Maybe we should trust that, even if we can't understand it. 📸 @anurag_kabburphotography 👗 @labelpujapandey 🏠 @thehomemadecafe Styling @simrankhera5 Rings- @bellofox Assisted by- @tanya_chaudhary #interstellar #moviedialogue #wordstoliveby #sundaymood #loveonmyring

A post shared by Ridhi Dogra (@iridhidogra) on

वहीं बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट की बात करें तो इंटरनेशनल बिजनेस टाइम, इंडिया की रिपोर्ट में कई ऐसे नामों का खुलासा किया गया है, जिन्हें बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया है और जो शो का हिस्सा बनने के लिए राजी हो चुके हैं. इनमें सीआईडी फेम दयानंद शेट्टी, कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव, टीवी एक्ट्रेस मेघना मलिक, देवोलीना भट्टाचार्य समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं.

वहीं, बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट की लिस्ट में बॉलीवुड से संन्यास लेने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम का नाम भी चर्चा में बना हुआ है. इस साल बिग बॉस 13 सितंबर के महीने में ऑनएयर होगा. माना जा रहा है कि इस सीजन में सेलेब्स ही दिखाई देंगे और आम लोगों की इस साल बिग बॉस हाउस में एंट्री नहीं होगी.

वहीं, वहीं सलमान खान पहले ही कंफर्म कर चुके हैं कि वे एक बार फिर इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे. उन्होंने इस शो की होस्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा था कि एंडेमोल और कलर्स कई लोगों को लेकर आते हैं और उन्हें बिग बॉस हाउस में ले जाते हैं. मुझे उनके साथ डील करना पड़ता है. मैं कभी कभी होस्टिंग एन्जॉय भी करता हूं और कभी-कभी बिल्कुल एन्जॉय नहीं करता हूं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement