scorecardresearch
 

टीवी एक्ट्रेस के सुसाइड से दुखी करण कुंद्रा, बोले- मेंटल हेल्थ पर बात करने की जरूरत

एक्टर करण कुंद्रा ने ट्वीट कर लिखा- एक और टीवी एक्टर ने सुसाइड कर लिया. ये बहुत दुखद है. तुम बहुत यंग थी. तुम्हारे सामने पूरी जिंदगी थी. हमें हमारी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करने की जरूरत है.

Advertisement
X
करण कुंद्रा
करण कुंद्रा

सीरियल क्राइम पेट्रोल फेम एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उनका आखिरी स्टेटस था, 'सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना.' एक्ट्रेस के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. एक्टर करण कुंद्रा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

करण ने क्या लिखा?

एक्टर करण कुंद्रा ने ट्वीट कर लिखा- 'सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना.' एक और टीवी एक्टर ने सुसाइड कर लिया और उसने #prekshamehta अपने इंस्टाग्राम पर लास्ट में पोस्ट किया था. ये बहुत दुखद है. तुम बहुत यंग थी. तुम्हारे सामने पूरी जिंदगी थी. हमें हमारी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करने की जरूरत है.

आगे करण ने लिखा- हमें कठिन समय में हमारे आसपास के लोगों की देखभाल करने की आवश्यकता है और न केवल ये मान लें कि वे ठीक हैं. RIP little one. हम तुम्हारे लिए प्रार्थना करेंगे! यह भी गुजर जाएगा!

Advertisement

View this post on Instagram

#prekshamehta RIP! These are tough times but good times will follow! This lockdown is extremely weird! There’s a sinking feeling, there’s anxiety, there’s negativity but we need to stay strong!

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra) on

साउथ की फिल्म के सेट पर तोड़-फोड़, लीगल एक्शन लेने की तैयारी में एक्टर

6 एक्टर्स के रिजेक्ट करने के बाद जोया ने दी थी अपने भाई को फिल्म

करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा- #prekshamehta RIP! ये मुश्किल दौर है लेकिन अच्छा समय भी आएगा. ये लॉकडाउन बेहद अजीब है. इसमें चिंता है, नकारात्मकता है लेकिन हमें मजबूत रहने की जरूरत है. करण के अलावा अर्जुन बिजलानी और सुरभि चंदाना ने भी एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

एक्ट्रेस की बात करें तो उनके पिता के मुताबिक, लॉकडाउन होने पर वो घर आ गई थी. मुंबई में जिस तरह कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है और लगातार लॉकडाउन होने से, एक्ट्रेस को लगा कि लंबे समय तक काम नहीं मिलेगा. इसके चलते डिप्रेशन में आकर उन्होंने ये कदम उठाया.

मालूम हो कि एक्ट्रेस ने सोनी टीवी और कलर्स जैसे बड़े चैनल के कई प्रोग्राम में काम किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement