सलमान खान की ''भारत'' छोड़ने के बाद प्रिंयका चोपड़ा के एक और बॉलीवुड फिल्म छोड़ने की खबर है. एक्ट्रेस के फैसले ने डायरेक्टर को हैरान कर दिया है. इसके अलावा बिग बी के समधी का निधन हो गया है, अंतिम संस्कार में ऐश्वर्या-अभिषेक भी पहुंचे. पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज और क्या रहा खास:
प्रियंका पर चढ़ा हॉलीवुड फीवर, भारत के बाद छोड़ी भंसाली की मूवी!
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही वजहों से चर्चा में बनी हुई हैं. सलमान खान की फिल्म भारत से किनारा करने के बाद खबर है कि देसी गर्ल ने एक और बॉलीवुड प्रोजेक्ट को बाय-बाय कह दिया है. यहां बात हो रही है संजय लीला भंसाली की गैंगस्टर फिल्म गंगूबाई कोठेवाली की. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, ''1 साल पहले खबरें थीं कि प्रियंका और भंसाली एकसाथ गैंगस्टर मूवी गंगूबाई कोठेवाली को लेकर साथ आने वाले हैं. लेकिन अब चर्चा है कि प्रियंका ने भारत की ही तरह इस प्रोजेक्ट को भी आखिरी वक्त पर अलविदा कह दिया है.''
श्वेता नंदा के ससुर का निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचीं ऐश्वर्या
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के ससुर राजन नंदा का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक गुड़गांव स्थित एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. ये दुखद समाचार मिलते ही अमिताभ बच्चन शूटिंग बीच में छोड़कर बुल्गारिया से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ राजन नंदा के अंतिम संस्कार के लिए श्वेता नंदा के घर पहुंचे.
मुल्क, फन्ने खां या कारवां: BO पर इस फिल्म ने कमाए सबसे ज्यादा रुपये
इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं. कारवां, मुल्क और फन्ने खां. इन तीनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छा बिजनेस इरफान की फिल्म कारवां कर रही है. वीकेंड में कारवां ने अब तक 7.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Loveratri ट्रेलर: असरदार नहीं है आयुष के लिए सलमान खान का 'घरेलू' प्रोजेक्ट
सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा फिल्म 'लवरात्रि' के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को सलमान खान प्रोडक्शन ने बनाया है. फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
निक के कॉन्सर्ट में यूं हूटिंग करती दिखीं प्रियंका, देखें वीडियो
प्रियंका चोपड़ा और उनके कथित बॉयफ्रेंड निक जोनस का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो सिंगापुर में एक कॉन्सर्ट में निक जोनस की परफॉर्म का है. दरअसल, कुछ वीडियो में प्रियंका, निक के लिए हूटिंग और चियर-अप करते दिख रही हैं. चूंकि पिछले कुछ दिनों से निक जोनस के साथ अफेयर की खबरें चर्चा में हैं इसी बीच कॉन्सर्ट में ऑडियंस के बीच खड़े होकर प्रियंका का हूट करना इंटरनेट पर लोगों की गॉसिप का नया विषय बन गया है.