scorecardresearch
 

FilmWrap: श्लोका मेहता को लगी मेहंदी, दयाबेन फिर शो से गायब

पढ़ें 28 जून की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

Advertisement
X
आकाश अंबानी, प्रियंका चोपड़ा, श्लोका मेहता
आकाश अंबानी, प्रियंका चोपड़ा, श्लोका मेहता

शो 'तारक मेहता..' से फिर गायब हुईं दयाबेन, भाभी श्लोका संग ईशा अंबानी की फोटो, जब संजू को बचाने बाल ठाकरे के दर पहुंचे सुनील दत्त, चांद पर जमीन खरीदने वाले सुशांत पहले बॉलीवुड स्टार, रेग्नेंसी में सानिया का स्टाइलिश लुक, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट- पढ़ें 28 जून की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

शो 'तारक मेहता..' से फिर गायब हुईं दयाबेन, जानें क्या है वजह

मशहूर कॉमेडी शो ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' में दयाबेन का रोल निभाकर पॉपुलर हुईं दिशा वकानी की गैरमौजूदगी से फैंस काफी निराश हैं. मार्च के अंतिम हफ्ते में दिशा ने शो में कमबैक किया था. लेकिन अब वे फिर शो से गायब हैं. आखिर क्या है इसकी वजह चलिए जानते हैं.

भाभी श्लोका संग ईशा अंबानी की फोटो, मेहंदी पार्टी में दिखा ऐसा लुक

बुधवार को मुंबई में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-एंगेजमेंट मेहंदी सेरेमनी हुई. फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें ईशा अंबानी को होने वाली भाभी श्लोका मेहता के साथ देखा जा रहा है. इस साल ईशा के भी शादी होने की खबरें हैं.

Advertisement

जब संजू को बचाने बाल ठाकरे के दर पहुंचे सुनील दत्त, हो गए थे भावुक

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज हो रही है. इसमें बॉलीवुड के सबसे विवादित अभिनेता कहे जाने वाले संजय दत्त की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. फिल्म के बहाने संजय दत्त की ज‍िंदगी उनके परिवार के सबसे बुरे दौर, मुंबई बम धमाकों की यादें ताजा हो रही हैं. मुंबई ब्लास्ट में संजय दत्त के फंसने के बाद समूचा दत्त परिवार बेहद मुश्किल दौर में फंस गया था. इस बुरे दौर से अपने बेटे को निकालने के लिए सुनील दत्त ने हर मुमक‍िन कोश‍िश की थी.

चांद पर जमीन खरीदने वाले सुशांत पहले बॉलीवुड स्टार, SRK को मिल चुका है गिफ्ट

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन खरीदी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने चांद पर Mare Muscoviense या Sea of Muscovy कहे जाने वाले इलाके में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है. इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सुशांत Meade 14” LX600 नाम के टेलीस्कोप के मालिक बन गए हैं.

प्रेग्नेंसी में सानिया का स्टाइलिश लुक, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने अटैकिंग गेम के अलावा खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. वे खेल जगत की सबसे स्टाइलिश सेलेब्स में गिनी जाती हैं. इन दिनों वे प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर सलवार-कुर्ते में देखा गया था. तस्वीरों में उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा था. वे बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही थीं. अब दोबारा से सानिया का एयरपोर्ट लुक चर्चा में है.

Advertisement
Advertisement