अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा चर्चा में है. एक तरफ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सौ करोड़ पार कर गया है,तो दूसरी तरफ दर्शकों से भी अक्षय और भूमि को काफी तारीफ मिल रही है. मगर इस हैप्पी स्टोरी में अब ट्विस्ट आ गया है. दरअसल फिल्म क्रिटिक एना वेटिकड ने टॉयलेट एक प्रेम कथा के रिव्यू में इस फिल्म को मोदी सरकार का गुणगान करने वाली फिल्म बताया था. एना के मुताबिक अगर इस फिल्म को सरकार की तारीफ करने के एजेंडे से ना बनाया जाता, तो फिल्म काफी बेहतर बनती. इस पर सोशल मीडिया में एना को लगातार ट्रोल किया जा रहा है.
एना ने ट्रोलर्स के इस व्यवहार पर ट्वीट करते हुए एक सवाल किया है कि इस फिल्म की आलोचना को हिंदू हेट के रूप में क्यों देखा जा रहा है? इस पर भी उन्हें ट्रोल करते हुए एक यूजर ने यहां तक लिख दिया है कि उन्हें अपना नाम बदलकर एना वैटिकन कर देना चाहिए.इसके अलावा सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर गाली-गलौच तक हो रही है. हालांकि इस सब मसले में दखल देते हुए स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया है. स्वरा ने एना के बचाव और समर्थन में लिखा है कि एना को उनका काम बिना किसी डर के करना चाहिए.Why are #BJP/#RSS trolls batting for a privately funded film? Why do they see criticism of #ToiletEkPremKatha as “Hindu hate”? (14/16) pic.twitter.com/dnzl6ufjZd
— Anna MM Vetticad (@annavetticad) August 19, 2017
लगे हाथ स्वरा ने ट्रोल करने वालों के लिए भी मैसेज लिख दिया है कि बॉलीवुड फिल्मों को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. इंडस्ट्री को हिंदू हीरो और मुस्लिम हीरो में न बांटें.In solidarity @annavetticad Do your job fearlessly.. You don't deserve this! Nobody does.. #StopThisHate
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 21, 2017
Ur petty communal agenda. Don't communalise #Bollywood films. There are no 'Hindu heroes' or 'Muslim heroes' - do not poison r industry (3)
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 21, 2017स्वरा के इस तरह के ट्वीट्स से एक बात तो फिर साबित हो गई है कि वह फिल्मों में अपने किरदार जिस ईमानदारी से चुनती हैं, असल जिंदगी में भी वैसी ही हैं. वह अपनी बात खुलकर कहने में यकीन रखती हैं. अक्सर ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए वह ट्विटर का इस्तेमाल करती रहती हैं. अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर स्वरा आगे कहां तक जाती हैं.