scorecardresearch
 

लॉकडाउन में बोर हुए टाइगर श्रॉफ, बोले- याद आ रहे खेलने-कूदने के दिन

टाइगर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे जबरदस्त ट्रेनिंग कर अपने समय को एन्जॉय कर रहे हैं. यहां टाइगर श्रॉफ गद्दों पर से छलांगें लगा रहे हैं. फ्लिप्स मार रहे हैं और जिम्नास्टिक कर रहे हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे फिट और एनर्जेटिक एक्टर्स में से एक हैं. हमेशा डांस, एक्शन और उछलकूद करने वाले टाइगर श्रॉफ पिछले कई महीनों से लॉकडाउन के चलते घर में रह रहे हैं. ऐसे में उनका कहीं भी आना जाना और बाहर जाकर जिम या ट्रेनिंग करना बंद है. जाहिर सी बात है हमेशा उछलकूद को समय देने वाले टाइगर श्रॉफ को अब अपने खेलने के दिन याद आ रहे हैं.

टाइगर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे जबरदस्त ट्रेनिंग कर अपने समय को एन्जॉय कर रहे हैं. यहां टाइगर श्रॉफ गद्दों पर से छलांगें लगा रहे हैं. फ्लिप्स मार रहे हैं और जिम्नास्टिक कर रहे हैं. उनका अंदाज देखने लायक है. हवा से बातें करते टाइगर शानदार लग रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मुझे बाहर जाकर देखना याद आ रहा है.'

Advertisement

View this post on Instagram

Miss going out to play... 😞

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

टाइगर के इस वीडियो पर उनके फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों और बहन कृष्णा श्रॉफ के बॉयफ्रेंड एबन हेम्स ने कमेंट किया है. सभी टाइगर के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तो कमेंट्स में ऐलान भी कर दिया है कि ऐसे फ्लिप्स और जम्प्स सिर्फ टाइगर श्रॉफ ही कर सकते हैं. इन सभी के अलावा फैन्स भी टाइगर के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

करीना-तैमूर संग सैर पर निकले सैफ पर उठे सवाल, मास्क ना पहनने पर हुए ट्रोल

एक्शन फिल्मों में कमाल करते हैं टाइगर

बात करें टाइगर श्रॉफ के करियर की तो उन्होंने हीरोपंती नाम की फिल्म से शुरुआत की थी. तब से अभी तक वो काफी धुआंदार एक्शन वाली फिल्में जैसे बागी, बागी 2, बागी 3, वॉर, मुन्ना माइकल कर चुके हैं. साथ ही अ फ्लाइंग जट्ट जैसी फिल्म में सुपर हीरो भी बने नजर आए हैं.

View this post on Instagram

Everyday on set was torture, every punch i landed was like hitting slabs of ice, was a blessing everyday we all made it home in one piece. Here’s a clip for you guys! #Baaghi3 now streaming on @disneyplushotstarvip!

Advertisement

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

पिछले बार टाइगर श्रॉफ को फिल्म बागी 3 में रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर के साथ देखा गया था. इस फिल्म को खराब रिव्यू मिलने के बावजूद जनता इसे प्यार दे रही थी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी अच्छी कमाई हो रही थी. हालांकि इसकी कमाई के बीच में कोरोना वायरस ने आकर ग्रहण लगा दिया और फिर सिनेमाघर बंद हो गए.

Exclusive: कुमकुम भाग्य में अभि-प्रज्ञा की बेटी का रोल निभा रही एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, जानें वजह

टाइगर के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे हीरोपंती 2 में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का पोस्टर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. फिल्म में एक बार फिर टाइगर श्रॉफ एक्शन करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement