बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 3 की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी पिछली फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं. फिल्म में वह ऋतिक रोशन के साथ जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आए. अब बागी 3 में वह इस सीरीज की पिछली 2 फिल्मों के एक्शन रिकॉर्ड के परखच्चे उड़ाते नजर आएंगे.
फिल्म के लिए वह जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं और इसकी तस्वीरें और वीडियो वर बीच-बीच में सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं. सोमवार को उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह पुल अप्स करते नजर आ रहे हैं और इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी मस्कुलर बैक फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
तस्वीर के कैप्शन में टाइगर श्रॉफ ने लिखा, "स्क्रैप्स का पहला सेट और जंग के मैदान में लगे कुछ कट्स... और उम्मीद है कि ये आखिरी होगा. शॉवर लेने तक ये ज्यादा दिखाई या महसूस नहीं होता है." तस्वीर में टाइगर की पीठ पर दिख रहे निशानों और उनके द्वारा पोस्ट को दिए गए कैप्शन से ऐसा लग रहा है कि उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी चोट लगी है.
हाल ही में आया था बागी 3 से टाइगर का लुक-First set of scrapes and minor cuts from the battlefield..and hopefully last🙈doesnt look or feel like much until I take a shower🙉🔥#baaghi3 pic.twitter.com/spP7fdj2ri
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) November 25, 2019
बता दें कि टाइगर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बागी 3 से अपना लुक फैन्स के साथ शेयर किया है. तस्वीरों में टाइगर स्लीवलेस जैकेट पहने हुए अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टाइगर ने अपनी स्लीवलेस जैकेट को कार्गो पैंट के साथ पेयरअप किया है. सनग्लासेस लगाए टाइगर काफी हैंडसम लग रहे हैं.