बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ आज 27 साल के हो गए. टाइगर ने अपना बर्थडे शब्बीर खान की फिल्म 'मुन्ना माइकल' के सेट पर अपनी बहन कृष्णा के साथ मनाया. जानिए उनकी जिंदगी की कुछ बातें:
'मुन्ना माइकल' का लुक देख आपको याद आएगा 'दिलजला' जैकी श्रॉफ
1. टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था.
2. टाइगर के बचपन का नाम जय हेमंत श्रॉफ था.
3. टाइगर फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे हैं. इनकी मां का नाम आयशा श्रॉफ बहन का नाम कृष्णा श्रॉफ है.
#MunnaMichael pic.twitter.com/jyLB8ofFRH
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 26, 2017
4. जय हेमंत से टाइगर बनने के बारे में टाइगर ने बताया, मुझे ये नाम इसलिए मिला क्योंकि बचपन में मैं लोगों को काटता और खरोंचता था'.
5. टाइगर ने शब्बीर खान की 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म सुपरहिट थी. इस फिल्म के लिए उन्हें अब तक चार अवॉर्ड मिल चुके हैं.
Trying to blend in...and no thats not a trying to look cool look, just barely keeping my eyes open in the sun 🙈 #MunnaMichael pic.twitter.com/B1ZbvV2dqV
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 28, 2017
6. टाइगर अभी तक 'हीरोपंती' के अलावा 'बागी' और 'अ फ्लाइंग जट्ट' में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा ये आतिफ असलम के एल्बम 'जिंदगी मैं आ रहा हूं' और 'चल वहां जाते हैं' और मीत ब्रदर्स के 'बेफिक्रा' वीडियो एल्बम की हैं.
7. टाइगर की आने वाली फिल्में 'मुन्ना माइकल', 'बागी 2' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' हैं.