scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म है 'मुन्ना माइकल'

टाइगर श्रॉफ के साथ बैक टु बैक दो हिट दे चुके शब्बीर खान अब उनके साथ फिल्मों की हैट्रिक पूरी करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों 'हीरोपंती' और बागी कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होने जा रही है. यह कहानी मुंबई के तीन बत्ती के मुन्ना की है जिसे डांसिंग से इश्क है और माइकेल जैक्सन उसका आदर्श.

Advertisement
X

टाइगर श्रॉफ के साथ बैक टु बैक दो हिट दे चुके शब्बीर खान अब उनके साथ फिल्मों की हैट्रिक पूरी करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों 'हीरोपंती' और बागी कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होने जा रही है.

यह कहानी मुंबई के तीन बत्ती के मुन्ना की है जिसे डांसिंग से इश्क है और माइकल जैक्सन उसका आदर्श. इस म्यूजिकल ड्रामा में पॉवर पैक एक्शन भी है.

नेक्स्ट जेन फिल्मस के प्रोड्यूसर विकी रजानी कहते हैं, 'टाइगर एक्शन और डांस दोनों में ही कमाल हैं और 'मुन्ना माइकल' में उनके इन दोनों ही अंदाज को दिखाया जाएगा. टाइगर और शब्बीर की जोड़ी पहले भी दो बार कमाल दिखा चुकी हैं, इस तरह उन दोनों का जादू इस म्यूजिकल एक्शन एंटरटेनर में भी चल सकेगा.'

शब्बीर खान कहते हैं, 'मैंने टाइगर से स्टोरी और कैरेक्टर के बारे में बात की थी और 'मुन्ना माइकल' साल भर पहले से मेरे दिमाग में थीं. मैंने टाइगर को स्टोरी सुनाई और उसे पसंद आई. मुझे लगता है कि टाइगर ही इस कैरेक्टर के साथ इंसाफ कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है हम हैट्रिक लगा सकेंगे. '

Advertisement
Advertisement