scorecardresearch
 

क्या टाइगर श्रॉफ-दिशा पटानी ने की सगाई? दोनों ने शेयर की तस्वीरें

Tiger Shroff and Disha Patani engaged? टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी को बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में शामिल किया जाता है. हाल ही में दोनों ने इस तरह एक जैसी तस्वीरें पोस्ट की कि इनके सगाई करने की चर्चा तेज हो गई.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ ने यह तस्वीर पोस्ट की
टाइगर श्रॉफ ने यह तस्वीर पोस्ट की

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी बॉलीवुड के हॉट कपल में से एक हैं. दोनों अक्सर साथ में दिखाई देते हैं. ऐसा कई बार हुआ है कि टाइगर-दिशा की फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आई हैं. दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की तस्वीर भी शेयर करते रहते हैं. गुरुवार को वेलेंटाइंस डे पर दोनों ने अलग तरह से एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया है.

टाइगर और दिशा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने एंगेजमेंट कर ली है. दिशा पटानी ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो साझा की है, जिसमें वह हाथ में पहनी डायमंड रिंग को चूमती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा है -" किसी ने मुझसे सवाल पूछा और मैंने हां कर दिया. " इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि टाइगर ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए पूछा होगा और दिशा ने अपनी हामी भर दी है.

Advertisement

View this post on Instagram

Turns out I’m taken. 😍😉

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

View this post on Instagram

Cheat day pump 🍕🍨 #pizzaandicecream #doesmegood 🐒

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

View this post on Instagram

Someone popped the question, and I said yes...

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

View this post on Instagram

First day of wall back with @nadeemakhtarparkour88 🌸 i always use to wish as a kid if i could do it one day, at last i made an attempt🌸 Each day makes a difference ❤️ keep pushing🌸🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

ठीक इसी तरह, टाइगर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की है. इसमें भी वह उंगली में पहनी हुई डायमंड रिंग को चूमते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को कबूल लिया है और इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.

बता दें कि टाइगर और दिशा ने बागी 2 फिल्म में साथ में काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. दिशा पटानी भी इन दिनों काफी बिजी है. वह सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आने वाली है. इसके अलावा टाइगर भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में टाइगर के अलावा तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय भी मुख्य किरदार निभाएंगी.

Advertisement
Advertisement