एक्टर शाहिद कपूर अपनी बीवी के साथ आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. शाहिद ने अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इसमें शाहिद मीरा के करीब लेटे हुए हैं और काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
शाहिद कपूर हाल ही में फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आए थे. अभी उन्होंने अपनी पत्नी के साथ वक्त गुजारने के लिए काम से ब्रेक लिया हुआ है. उम्मीद है शाहिद-मीरा के घर सितंबर के मिड में किलकारियां गूंज सकती हैं.
शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में शाहिद मीरा के करीब लेटे हुए हैं और काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में मीरा का बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है.
गौरतलब है कि शाहिद कपूर जल्द ही विशाल भारद्वाज की 'रंगून' में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ कंगना और सैफ अली खान नजर आएंगे. बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज के साथ हुई थी.