scorecardresearch
 

कलंक: प्रमोशन से हटाए गए थे संजय दत्त, मीटू पर राजकुमार हिरानी का पक्ष लेना वजह

मीडिया में संजय दत्त के कलंक के प्रमोशन से दूर रहने की अलग-अलग वजहें सामने आ रही हैं. अब द एशियन एज ने अपनी एक रिपोर्ट में संजय दत्त की गैरमौजूदगी का कनेक्शन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से जोड़ा है.

Advertisement
X
संजय दत्त (फोटो: इंस्टाग्राम)
संजय दत्त (फोटो: इंस्टाग्राम)

कलंक रिलीज हो चुकी है. मल्टीस्टारर मूवी कलंक का एग्रेसिव तरीके से प्रमोशन किया गया. पब्लिक इवेंट्स और प्रेस इंटरव्यूज में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर नजर आए. कुछ मौकों पर माधुरी दीक्षित भी कलंक को प्रमोट करती दिखीं. लेकिन इकलौते संजय दत्त ही हैं, जो प्रमोशनल इवेंट्स और स्क्रीनिंग से पूरी तरह नदारद दिखे.

मीडिया में संजय दत्त के कलंक के प्रमोशन से दूर रहने की अलग-अलग वजहें सामने आ रही हैं. अब 'द एशियन एज' ने अपनी एक रिपोर्ट में संजय दत्त की गैरमौजूदगी का कनेक्शन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से जोड़ा है. पिछले दिनों संजय दत्त ने #MeToo के आरोपों में घिरे अपने दोस्त राजकुमार हिरानी को मजबूती से सपोर्ट किया था. जिसकी वजह से संजय को काफी ट्रोल और सवालों का सामना भी करना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक, मीटू के तहत आरोप लगने के बावजूद हिरानी का सपोर्ट करना ही संजय दत्त के प्रमोशन से दूर रहने की अहम वजह है.

Advertisement

View this post on Instagram

Will chaos rule? Or will love prevail? Watch a glimpse of Balraj in the #KalankTrailer now (Link in bio) #Kalank @adityaroykapur @varundvn @aliaabhatt @aslisona @madhuridixitnene @abhivarman @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorva1972 @foxstarhindi @dharmamovies @nadiadwalagrandson @zeemusiccompany

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

सूत्रों के मुताबिक, "कलंक के मेकर्स ने संजय दत्त की सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं को देखने के बाद उन्हें प्रमोशन में शामिल ना करने का फैसला किया. कहा ये भी जा रहा है कि संजय दत्त को प्रमोशन का हिस्सा ना बनाने के फैसले ने माधुरी दीक्षित को भी इफेक्ट किया है. फिल्म में माधुरी और संजय दत्त एक-दूसरे के अपोजिट हैं. ऐसे में संजय की वजह से माधुरी भी ज्यादातर प्रमोशनल इवेंट्स से नदारद रहने को मजबूर हुईं.

इससे पहले संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में प्रमोशन से गायब होने की वजह बताते हुए कहा था, "फिल्म साइन करने के दौरान मेन इवेंट को छोड़कर किसी भी प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा नहीं बनने की डील हुई थी. क्योंकि फिल्म में मेरा किरदार सपोर्टिंग रोल का है ना कि मुख्य किरदार का."

ये तो सभी जानते हैं कि संजय दत्त और राजकुमार हिरानी करीबी दोस्त हैं. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में की हैं. पिछले साल राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक मूवी संजू बनाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था. हालांकि इस फिल्म के जरिए हिरानी पर संजय दत्त की छवि का महिमामंडन करने का भी आरोप लगा था. बताते चलें कि राजकुमार हिरानी पर पिछले दिनों साथ काम कर चुकी एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. हिरानी ने आरोपों का खंडन किया था. हिरानी को बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना सपोर्ट किया था. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement