scorecardresearch
 

जानिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शाहरुख खान से क्या सीखा...

जल्द ही फिल्म 'रईस' में शाहरुख के अपोजिट नजर आने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बताया कि उन्होंने अपने को-स्टार शाहरुख से क्या सीखा.

Advertisement
X
माहिरा खान और शाहरुख खान
माहिरा खान और शाहरुख खान

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. हालांकि फिल्म के रिलीज होने में अभी काफी वक्त बाकी है लेकिन माहिरा ने भारतीय दर्शकों के दिलों में पहले से ही जगह बना ली है.

कोई उनकी सादगी का कायल है तो कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना. दुनिया भर में मौजूद अपने इन्ही फैंस से रूबरू होने के लिए माहिरा पहली बार फेसबुक लाइव चैट पर आईं. सवाल कई थे लेकिन वक्त बेहद कम, इसीलिए माहिरा ने कुछ चुनिंदा सवालों के ही जवाब दिए.

पढ़ें- माहिरा खान के बारे में 12 खास बातें जो आप नहीं जानते

जब शाहरुख पर सवाल पूछा गया तो माहिरा ने किंग खान की तारीफों के पुल बांध दिए. ये पूछे जाने पर कि शाहरुख से उन्होंने 'रईस' की शूटिंग के दौरान क्या सीखा, माहिरा का जवाब था, 'शाहरुख दुनिया के सबसे बड़े स्टार हैं, लेकिन सेट पर वह सिर्फ एक एक्टर की तरह पेश आते थे. किसी दूसरे एक्टर की ही तरह वो पूरी मेहनत और लगन से अपना काम करते थे. उन्होंने कभी भी एक स्टार की तरह बर्ताव नहीं किया.'

Advertisement

शाहरुख की 3 सबसे ज्यादा पसंदीदा फिल्मों के बारे में पूछे जाने पर माहिरा ने कहा कि उनके लिए सिर्फ 3 फिल्में चुनना मुश्किल है, लेकिन 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, 'कुछ कुछ होता है' और 'चक दे! इंडिया' उनकी सबसे फेवरेट फिल्में हैं.

गौरतलब है कि माहिरा 'जिंदगी चैनल' पर आने वाले टीवी सीरियल 'हमसफर' से घर-घर में मशहूर हुई थी और अब शाहरुख के साथ उनकी पहली फिल्म का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं.

Advertisement
Advertisement