फातिमा सना शेख बॉलीवुड में थोड़े समय में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. फिलहाल उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है. एक्ट्रेस का मानना है कि सोशल मीडिया के दौर में लोग लगातार अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चीज़ें शेयर कर रहे हैं जो कभी-कभी काफी तनावपूर्ण भी हो सकता है.
दंगल गर्ल फातिमा मानती है कि ऐसे कई लोग हैं जो सोशल मीडिया के एडिक्ट हो चुके हैं और अपना काफी समय ऑनलाइन ही बिताते हैं. उन्होंने कहा कि वे सोशल मीडिया से दूरी बनाकर डिटॉक्स चाहती हैं और इसके लिए वे किताबों का इस्तेमाल कर रही हैं. फातिमा अपना काफी समय किताबों के साथ बिता रही हैं. वे कई अलग-अलग जॉनर की किताबों के साथ प्रयोग कर रही हैं.
फातिमा ने कहा कि अपने फ्री टाइम को सही तरीके से बिताने के लिए सोशल मीडिया पर घंटों बिताने से बेहतर है किताबें पढ़ना. मैंने फैसला किय़ा है कि मैं हर महीने कुछ किताबें पढ़ा करूंगी.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि फातिमा सोशल मीडिया पर काफी समय से एक्टिव हैं और वे अपने फैंस को ट्रैवल अपडेट्स देने के अलावा अपने प्रोफेशनल वर्क की भी जानकारी देती रहती हैं. उन्हें फोटोग्राफी का भी शौक है और फातिमा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके द्वारा खींची गई कुछ तस्वीरों को भी देखा जा सकता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो फातिमा ने हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म भोपाल का शे़ड्यूल खत्म किया है.
View this post on Instagram
इस फिल्म में वे पहली बार राजकुमार राव के साथ काम करने जा रही हैं. फातिमा अनुराग और राजकुमार के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इससे पहले फातिमा, आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में दिखाई दी थीं जिसने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया था.