ईद के दिन एक-दूसरे को गले लगाकर शाहरुख और सलमान ने बीती बातें भुलाने के संकेत भले ही दिए हों, लेकिन सलमान के पिता की राय इससे जुदा है. सलीम खान को लगता है कि दोनों सितारों के बीच कभी मेल नहीं हो सकता हो सकता क्योंकि वे 'प्रतिद्वंद्वी' हैं.

फिल्म 'शोले 3डी' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने कहा, 'वे दो अलग इंसान हैं. मुझे लगता है कि प्रतिद्वंद्वियों में कभी प्यार नहीं हो सकता. दोनों के बीच औपचारिक शालीनता हो सकती है, पर शाहरुख-सलमान के बीच प्यार संभव नहीं है. किसी को यह उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि शाहरुख कि फिल्म सफल होने पर सलमान डांस करें और जश्न मनाएं या सलमान की फिल्म हिट होने पर शाहरुख पार्टी दें. यह संभव ही नहीं है.'
जावेद अख्तर के साथ 'शोले' फिल्म लिखने वाले 77 साल के सलीम ने कहा कि इफ्तार पार्टी में एक-दूसरे से गले मिलने के बावजूद दोनों के बीच दोस्ती की गुंजाइश नहीं है

उन्होंने कहा कि आजकल लोगों में सहनशीलता और धैर्य कम होता जा रहा है. छोटी-छोटी चीजें चुभ जाती हैं और फिर कुछ और भी लोग हैं जो समस्याएं पैदा करते हैं.
2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में सलमान और शाहरुख के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद इसी साल ईद पर कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की बुलाई इफ्तार पार्टी में दोनों गले मिले थे. माना जा रहा है कि इसके बाद से दोनों के बीच खटास खत्म हो चुकी है.