scorecardresearch
 

सलमान के साथ काम करने के लिए तैयार, नहीं है कोई इगो प्रॉब्लेमः शाहरुख खान

बॉलीवुड के दबंग बोले तो सलमान खान और किंग यानी कि शाहरुख खान के बीच दूरियां अब खत्म होती नजर आ रही हैं. किंग खान ने कहा है कि उन्हें सलमान के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और सलमान खान
शाहरुख खान और सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग बोले तो सलमान खान और किंग यानी कि शाहरुख खान के बीच दूरियां अब खत्म होती नजर आ रही हैं. किंग खान ने कहा है कि उन्हें सलमान के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.

इतना ही नहीं किंग खान ने ये भी कहा कि उनके और सलमान के बीच कोई इगो प्रॉब्लेम नहीं है. पिछले साल ही दोनों बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में एक-दूसरे को गले लगाते देखे गए थे. हालांकि इसके बाद भी दोनों के बीच तनाव की खबरें आती रहती हैं.

किंग खान से जब पूछा गया कि क्या वो और सलमान बड़े पर्दे पर साथ काम करते नजर आएंगे, तो उनका जवाब था, 'निर्माता और निर्देशकों को एक अच्छी पटकथा के साथ आना चाहिए. इंशाअल्ला अगर कोई मौका होगा तो हम साथ काम करेंगे. अगर यह होता है तो ठीक और अगर नहीं होता है तो भी ठीक है.'

दोनों खान को किसी फिल्म में साथ देखने की संभावना के बारे में पूछने पर शाहरुख ने कहा, 'हमें एक दूसरे से कोई बैर नहीं है. बात सिर्फ इतनी है कि हमारे रास्ते अलग हैं. हमारे बीच कोई इगो प्रॉब्लेम नहीं है. हम एक दूसरे की और एक दूसरे के परिवार की इज्जत करते हैं.'

Advertisement

गौरतलब है कि शाहरुख और सलमान 1995 में 'करन-अर्जुन' में साथ दिखे थे. लेकिन 2008 में कैटरीना कैफ के जन्मदिन के मौके पर हुई तकरार के बाद से उनके बीच अच्छे संबंध नहीं थे.

Advertisement
Advertisement