scorecardresearch
 

पहले दिन 'द शौ‍कीन्‍स' ने कमाए 5 करोड़, रंग रसिया रही पीछे

बॉक्‍स ऑफि‍स पर 'द शौकीन्‍स' और 'रंग रसिया' की कलेक्‍शन की बात करें तो अक्षय कुमार स्‍टारर फिल्‍म 'द शौकीन्‍स' ने रिलीज के पहले दिन में ही तकरीबन 5 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement
X
film The Shaukeens  and Rang Rasiya
film The Shaukeens and Rang Rasiya

बॉक्‍स ऑफि‍स पर 'द शौकीन्‍स' और 'रंग रसिया' की कलेक्‍शन की बात करें तो अक्षय कुमार स्‍टारर फिल्‍म 'द शौकीन्‍स' ने रिलीज के पहले दिन में ही तकरीबन 5 करोड़ की कमाई कर ली है.

अक्षय कुमार, अनुपम खेर, पीयूष मिश्रा और लीजा हैडन स्‍टारर यह फिल्‍म शुक्रवार को रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म की कलेक्‍शन रिपोर्ट के चलते बॉक्‍स ऑफि‍स पर यह अच्‍छी कमाई कर रही है.

अभि‍षेक शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्म 1982 में बासु चटर्जी की फिल्‍म 'शौकीन' का रीमेक है. इस फिल्‍म में करीना कपूर, अभिषेक बच्‍चन, डिंपल कपाड़‍िया, और सुनिल शेट्टी ने भी गेस्‍ट अपियरेंस दी है.

दूसरी ओर रणदीप हुड्डा स्‍टारर फिल्‍म 'रंग रसिया' की बात करें तो इस फिल्‍म को क्रिटिक्‍स की काफी सराहना मिली है, लेकिन फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कलेक्‍शन के मामले में कमाल नहीं दिखा पाई है. यह फिल्‍म रिलीज के पहले दिन देशभर में कुल 60 लाख रुपये ही बंटोर पाई है.

Advertisement
Advertisement