scorecardresearch
 

उग्रवादि‍यों हरजिंदर सिंह जिंदा और सुखदेव सिंह सुक्खा पर बनी फिल्म को रिलीज की मंजूरी नहीं

सेंसर बोर्ड ने आज विवादास्पद फिल्म ‘द मास्टरमाइंड जिंदा सुक्खा-रीयल स्टोरी’ को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. इस फिल्म में पूर्व सेना प्रमुख ए एस वैद्य की हत्यारों का कथित तौर पर बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'ए दिल है मुश्किल'
फिल्म 'ए दिल है मुश्किल'

सेंसर बोर्ड ने आज विवादास्पद फिल्म ‘द मास्टरमाइंड जिंदा  सुक्खा-रीयल स्टोरी’ को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. इस फिल्म में पूर्व सेना प्रमुख ए एस वैद्य की हत्यारों का कथित तौर पर बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है.

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख पहलाज निहलानी ने कहा कि बोर्ड ने इस फिल्म को मिली मंजूरी रद्द कर दी है क्योंकि यह महसूस किया गया है कि उसका कंटेंट कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल असर डाल सकती है.

उन्होंने कहा कि समीक्षा के बाद मंजूरी वापस ले ली गई. समझा जाता है कि सुरक्षा एजेंसियों ने इस फिल्म को लेकर चिंता प्रकट की थी क्योंकि एक दृष्टिकोण यह है कि यह फिल्म जनरल ए एस वैद्य के हत्यारों का महिमामंडन करती है.'

सिनेमाटोग्राफ (प्रमाणन) नियमावली, 1983 के नियम 32 के तहत सरकार उस फिल्म का पुनर्परीक्षण कर सकती है जिसे प्रमाणपत्र जारी किया जा चुका है.

फिल्म ‘जिंदा और  सुक्खा’ उग्रवादियों हरजिंदर सिंह जिंदा और सुखदेव सिंह सुखा के जीवन पर आधारित है. इन दोनों ने 1986 में पुणे में जनरल वैद्य की हत्या कर दी थी जिन्होंने (जनरल वैद्य) उससे पहले अमृतसर में स्वर्णमंदिर परिसर से आतंकवादियों सफाया करने से जुड़े ऑपरेशन ब्लू स्टार की अगुवाई की थी.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement