द कपिल शर्मा शो के ताजा एपिसोड 1 अगस्त से सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे हैं. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा होस्टेड ये शो पिछले काफी वक्त से बंद पड़ा था. देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद शूटिंग पूरी तरह रोक दी गई थी. शो के इस नए सफर की शुरुआत होगी एक खास एपिसोड से जिसमें कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे रियल लाइफ सुपरस्टार सोनू सूद.
सोनी टीवी ने शो के इस नए एपिसोड का टीजर वीडियो जारी किया है जिसमें कपिल शर्मा सोनू सूद के उस सफर की झलकियां दिखा रहे हैं जिसमें उन्होंने न जाने कितने लोगों को लॉकडाउन में उनके घर वापस भेजने का काम किया. इस मिशन में उन्होंने खुद चाहे जितनी तकलीफें सही हों लेकिन लोगों को वापस उनके परिवार वालों के पास भेज दिया.
शो पर जब लोगों के सोनू सूद को दुआएं देने की झलकियां चलाई गईं तो सोनू सूद खुद भी काफी ज्यादा इमोशनल होते नजर आए. इतना ही नहीं कपिल शर्मा और शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह ने खड़े होगर सोनू सूद को ट्रिब्यूट दिया. शो के नए एपिसोड पहले की तरह शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे से प्रसारित किए जाएंगे.
Laakhon logon ko unke ghar pohonchakar bane Sonu Sood, desh ke dilon ke asli Superstar! Aur ab aa rahe hai woh #TheKapilSharmaShow par, naye episode mein, 1st August, Sat - Sun, raat 9:30 baje #LaughterKaReturn @SonuSood pic.twitter.com/3CcOD62z6J
— sonytv (@SonyTV) July 28, 2020
सुनील ग्रोवर ने किया सोशल मीडिया से ब्रेक का ऐलान, लेकिन ये है बड़ा ट्विस्ट
सुशांत केस: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता से पूछताछ
टीवी पर आएगा असली सुपरस्टार
शो का ये प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए सोनी टीवी ने ट्वीट में लिखा, "लाखों लोगों को उनके घर पहुंचाकर बने सोनू सूद देश के दिलों के असली सुपरस्टार. और अब आ रहे हैं वो द कपिल शर्मा शो पर. नए एपिसोड में. एक अगस्त से शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे." मालूम हो कि अब इन नए एपिसोड्स में शो में ऑडियंस नहीं नजर आएगी.