लॉकडाउन के बाद द कपिल शर्मा शो की शूटिंग फिर शुरू हो गई है. नए एपिसोड्स देखने के लिए फैन्स भी खासा उत्साहित हैं. शो पर सोनू सूद और सलीम-सुलेमान जैसे कलाकार ने तो दस्तक भी दे दी है. अब ईद के मौके पर भी कपिल के शो पर खास तैयारी की गई है. इस त्योहार को धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
कपिल के सेट पर पहुंचे सलीम-सुलेमान
सोशल मीडिया पर म्यूजिक कंपोजर सलीम-सुलेमान ने द कपिल शर्मा शो के सेट से एक फोटो शेयर की है. फोटो में वे कपिल के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया है- सभी को ईद की मुबारकबाद. अपने भाई कपिल के साथ ईद का जश्न मनाया. कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन हमेशा अच्छा लगता है. अब क्योंकि खुद सलीम-सुलेमान ने कपिल की तारीफ की तो कॉमेडियन ने भी रिएक्ट करने में देर नहीं की. कपिल ने ट्वीट कर लिखा- आपके आने के लिए शुक्रिया भाई. हमेशा की तरह बहुत मजा आया. घर पर सभी को मेरी तरफ से प्यार दीजिए. ईद मुबारक
सोनू के साथ की खूब मस्ती
Eid Mubarak everyone! Celebrated Eid today with my brother @KapilSharmaK9 & @Sulaiman ! Always a pleasure to be on @TheKapilSShow #tkss pic.twitter.com/GCd91Fcaar
— salim merchant (@salim_merchant) July 31, 2020
नहीं चाहिए किसी की चैरिटी, काम कर सम्मान से कमाना चाहती हूं पैसे- सुरेखा सीकरीThank u for coming bhai 🤗 hamesha ki tarah bahut mazaa aaya. Give my regards to everyone at home 🙏 Eid mubarak 🤗🙏 https://t.co/7D0S65UGr3
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 31, 2020
जब शिव भक्ति में लीन सुशांत ने गाया गाना, बहन श्वेता बोलीं- लड़ने की शक्ति दें
इससे पहले कपिल के शो पर सोनू सूद भी आए थे. शो के कई प्रोमो वायरल हो गए हैं. अब क्योंकि कोरोना काल में सोनू सूद ने सभी की इतनी मदद की है इसलिए उनसे रूबरू होने का इंतजार सभी को है. वायरल हुए प्रोमो को देख पता चल रहा है कि कभी तो सोनू सूद जमकर हंसे हैं तो कभी उनकी आंखे नम होती भी दिखी हैं. अब तो सलीम-सुलेमान संग भी शूटिंग कर ली गई है. ऐसे में फैन्स का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में कृष्णा अभिषेक बता रहे हैं कि उन्होंने और कपिल ने लॉकडाउन के वक्त काफी वजन घटाया है और दोनों पहले से ज्यादा फिट महसूस कर रहे हैं.