द कपिल शर्मा के आज के एपिसोड में सिने जगत के दिग्गज शरीक होने वाले हैं. इसमें किशोर कुमार की पत्नी लीना चंदावरकर, उनके बेटे अमित और सुमित कुमार का नाम शामिल हैं. इसका एक प्रोमो वीडियो सोनी टीवी चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया हैं. इस वीडियो में सभी मेहमान खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. आज के इस एपिसोड में अमित कुमार कई दिलचस्प किस्से सुनाते हुए नजर आएंगे.
प्रोमो वीडियो में अमित कुमार पिता किशोर के कई गानों को मजाकिया अंदाज में गाते हुए दिखे. इस दौरान कपिल ने सदाबहार एक्ट्रेस लीना चंदावरकर के साथ भी मस्ती की. कपिल ने पूछा कि आप जितनी बला की खूबसूरत हैं किशोर दा उतने ही शरारती थे. आपके चक्कर में सीरियस कैसे हो गए?. इस सवाल को सुनकर वे हंसने लगीं.
A tribute to the legendary Kishore Kumar on #TheKapilSharmaShow! Join us as we celebrate the priceless moments with his family tomorrow at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/rPzcbQHnvb
— Sony TV (@SonyTV) April 20, 2019
It is going to be an interesting night with the Kumar family and a tribute to the legendary Kishore Kumar. Tune-in to #TheKapilSharmaShow tonight at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao pic.twitter.com/DIQRJ86nj1
— Sony TV (@SonyTV) April 21, 2019
इस दौरान कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर ने डांस परफॉर्म कर किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि अमित कुमार एक प्लेबैक सिंगर हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाना गाया है. इसमें हिम्मतवाला, माइ नेम इज एंथोनी, धमाल, ट्रैफिक सिग्नल, अपना सपना मनी मनी, धमाल सहित कई फिल्में शामिल हैं.
गौरतलब है कि इसके पहले के एपिसोड में बीते जमाने के खलनायक रंजीत, गुलशन ग्रोवर और किरण कुमार ने शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने फिल्मों और अपने संघर्ष से जुड़ी कई बातें बताईं. रंजीत ने बताया था कि उनका असली नाम गोपाल है लेकिन सुनील दत्त को उनका नाम पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने नाम बदलकर रंजीत रख दिया.