ब्रॉडकास्ट रिसर्च ऑडियंस काउंसिल ने 2019 के 14वें हफ्ते की रेटिंग लिस्ट जारी कर दी है. इस बार की रेटिंग में कपिल शर्मा का शो पहले से बेहतर पायदान पर नजर आ रहा है. द कपिल शर्मा शो टॉप 5 लिस्ट में शामिल हो गया है. पिछली बार की बात करें तो कपिल का शो 8वीं पॉजिशन पर था. टीआरपी के मामले में शो लगातार पिछड़ रहा था लेकिन इस बार स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है.
टीआरपी रेटिंग लिस्ट में श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया के सीरियल कुमकुम भाग्य को पहला स्थान मिला है. यह शो पिछले हफ्ते सातवें पायदन पर था. शो को 2.8 रेटिंग मिली है. मोहित मलिक स्टारर कुलफी कुमार बाजेवाला लिस्ट में दूसरी जगह बनाने में कामयाब हो गया है. लास्ट वीक में यह चौथे स्थान पर था. शो को 2.7 रेटिंग मिली है.
View this post on Instagram
Loads of laughter on #TheKapilSharmaShow tonight 9:30 PM! @kapilsharma @kritisanon @kartikaaryan
View this post on Instagram
Keep watching #TheKapilSharmaShow tonight at 9:30 PM. @kapilsharma @kartikaaryan @kritisanon 😍💃💃
टीवी शो कुंडली भाग्य की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है. यह शो दूसरे स्थान से फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. कलर टीवी का शो नागिन 3 पिछले सप्ताह टॉप 5 से बाहर हो गया था और छठे स्थान पर पहुंच गया था लेकिन इस बार शो चौथे पॉजिशन पर पहुंच गया है.कसौटी जिंदगी की शो पिछले हफ्ते टॉप पर था लेकिन इस बार जारी हुए टीआरपी रेटिंग में यह खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो टॉप 5 से बाहर हो गया है. शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टारर शो 2.3 रेटिंग के साथ सातवें पॉजिशन पर पहुंच गया है. सोनी टीवी का पॉपुलर शो सुपर डांसर चैप्टर 3, 2.1 रेटिंग के साथ आठवें पॉजिशन पर है. इसके अलावा शहीर शेख और रेहा शर्मा का शो ये रिश्ते हैं प्यार के शो की रेटिंग एक पायदान ऊपर चढ़ गई है. जहां शो पिछले हफ्ते 10वें नंबर पर था तो इस बार यह 9वीं पॉजिशन पर है. इसी तरह जीटीवी का शो तुझसे है राबता रेटिंग लिस्ट में 10वें स्थान पर है.