scorecardresearch
 

पाउलो कोएल्हो को पसंद आई संजय मिश्रा की ये फिल्म, शाहरुख खान को भी कहा शुक्रिया

पाउलो कोएल्हो ने ट्वीट कर फिल्म कामयाब की तारीफ भी की है. उन्होंने एक्टर शाहरुख खान का शुक्रिया भी अदा किया है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है.

Advertisement
X
पाउलो कोएल्हो, शाहरुख खान
पाउलो कोएल्हो, शाहरुख खान

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, उन्होंने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. उनकी कई फिल्मों को क्रिटिक्स ने लाजवाब बताया है, फिर चाहे वो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाए या नहीं. ऐसी ही एक फिल्म कामयाब है जो इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी. फिल्म में संजय मिश्रा लीड रोल में थे और इसका निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया था. अब संजय मिश्रा की इस फिल्म को मशहूर लेखक पाउलो कोएल्हो ने काफी पसंद किया है.

पाउलो कोएल्हो को पसंद आई संजय मिश्रा की फिल्म कामयाब

पाउलो कोएल्हो ने ट्वीट कर फिल्म कामयाब की तारीफ की है और एक्टर शाहरुख खान का शुक्रिया भी अदा किया है. अब बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के जरिए फिल्म को सपोर्ट किया था. अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए द अल्केमिस्ट के लेखक पाउलो कोएल्हो ने एक ट्वीट किया है. वो लिखते हैं- फिल्म के निर्माताओं ने शाहरुख का सबसे पहले ही फ्रेम में शुक्रिया अदा किया था. मैं भी कुछ ऐसा ही कर रहा हूं. 2 दिन पहले ही एक महान ब्राजीलियन एक्टर Flavio Migliaccio ने आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में बताया था कि इंडस्ट्री अपने सितारों के साथ कैसा व्यहवार करती है. जिस फिल्म को कॉमेडी बताया गया है, वो असल में ट्रैजिडी ऑफ आर्ट है.

Advertisement

Hundred रिव्यू: लारा दत्ता-रिंकू राजगुरु की दमदार एक्टिंग, करण वाही ने किया सरप्राइज

लॉकडाउन में ब्रह्मास्त्र के VFX पर काम जारी, लंदन में चल रही खास तैयारी

क्या है कहानी?

बता दें हार्द‍िक मेहता के निर्देशन में बनी 'कामयाब' कैरेक्टर अभिनेताओं पर आधारित है. इस फिल्‍म के जरिए कैरेक्टर अभिनेताओं के संघर्ष और उतार-चढ़ाव पर रोशनी डाली गई. फिल्‍म में संजय मिश्रा ने लीड रोल निभाया है. उनके अलावा इसमें दीपक डोबरियाल और सरिस्का सिंह जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म को क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और फैंस ने भी इस कहानी की खूब तारीफ की थी.

Advertisement
Advertisement