scorecardresearch
 

TAPM बॉक्स ऑफिस: क्या विवादों को टिकट खिड़की पर भुना पाएंगे अनुपम खेर?

The accidental prime minister weekend collection prediction: अनुपम खेर की कंट्रोवर्सियल फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी. मूवी में वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. 2019 के चुनावी माहौल में अनुपम खेर की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सभी की नजरें टिकी हैं. क्या विवादों की वजह से चर्चा में आई फिल्म देखने लोग निकलेंगे. 

Advertisement
X
The accidental prime minister का पोस्टर (इंस्टाग्राम)
The accidental prime minister का पोस्टर (इंस्टाग्राम)

अनुपम खेर की मोस्ट कंट्रोवर्सियल फिल्म The Accidental Prime Minister 11 जनवरी को रिलीज होगी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल को दर्शाती फिल्म में अनुपम खेर लीड रोल में हैं. वे मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. 2019 के चुनावी माहौल में अनुपम की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कमाई पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी. इससे पता चलेगा कि लोग फिल्म देखने आ रहे हैं या नहीं. 

वैसे ट्रेड रिपोर्ट्स में कमाई के जो रुझान बताए जा रहे हैं वो ठीक ठाक कहे जा सकते हैं. कुछ फिल्म ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 1.25 करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है. वीकेंड कलेक्शन 10 करोड़ या सके आसपास रहने की संभावना है. ट्रेलर आने के बाद फिल्म पर लगातार चर्चा हो रही है. इसे बड़े पैमाने पर रिलीज करने की भी तैयारी है.

Advertisement

विवादों में रहने की वजह से ये फिल्म अब तक पर्याप्त पब्लिसिटी बटोर चुकी है. रिलीज के बाद विवाद और बढ़ सकते हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर चर्चा बनी रहेगी. हो सकता भाई कि ये विवाद दर्शकों को थियेटर तक खींच कर ले जाए. अगर ऐसा हुआ तो करीब 23 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ठीक ठाक बिजनेस कर सकती है. फिल्म में अक्षय खन्ना भी एक अहम् किरदार में नजर आ रहे हैं. 

फिल्म को देखने की 2 खास वजहें

दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर रखी है. संजय बारु की ये विवादित किताब जब मार्केट में आई थी, तब भी विवादों में रही थी. अब जब किताब को फिल्म का रूप दिया गया है, तो फिर से कांग्रेस नेताओं के विरोधी स्वर गूंजने लगे हैं. फिल्म के टिकट खिड़की पर हिट होने की दो वजहें सबसे खास हैं. पहली है अनुपम खेर की उम्दा अदाकारी और दूसरी फिल्म का सब्जेक्ट और उसमें शामिल तत्कालीन राजनीति के बड़े विवाद. अनुपम तो हूबहू मनमोहन सिंह लग रहे हैं. अनुपम खेर की चाल-ढाल, बॉडी पोस्चर, आवाज, लुक्स सभी मनमोहन सिंह से मेल खाते हैं.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बीजेपी और दूसरी विरोधी पार्टियों ने अक्सर सवाल उठाए हैं. उन्हें मौन पीएम, UPA सरकार की कठपुतली जैसे नामों से संबोधित किया गया. मनमोहन सिंह की चुप्पी ने खूब सुर्खियां बटोरी. मूवी के ट्रेलर में भी मनमोहन सिंह को लाचार पीएम दिखाया गया है. मनमोहन सिंह के कार्यकाल की इस सच्चाई को जानने के लिए लोगों में मूवी को लेकर क्रेज है.

Advertisement

फिल्म को लेकर क्या है कंट्रोवर्सी

महाराष्ट्र के कई कांग्रेस नेताओं ने The accidental prime minister का विरोध किया है. मूवी पर गांधी परिवार की गलत छवि पेश करने का आरोप लगाया है. नेताओं ने फिल्म रिलीज से पहले उन्हें दिखाए जाने की भी मांग की थी. साथ ही विवादित हिस्सों को हटाने को कहा था. लेकिन अनुपम खेर ने इससे साफ इंकार किया.

कौन किस रोल में

फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन माथुर, बिपिन शर्मा, Suzanne Bernert अहम रोल में हैं. सुजैन-सोनिया गांधी, अक्षय खन्ना- संजय बारू, अहाना कुमरा- प्रियंका गांधी, अर्जुन माथुर- राहुल गांधी, विमल वर्मा- लालू प्रसाद यादव, अवतेर सैनी- लाल कृष्ण आडवाणी, अनिल रस्तोगी- शिवराज पाटिल के रोल में नजर आएंगे. फिल्म को विजय रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement