अनुपम खेर की मोस्ट कंट्रोवर्सियल फिल्म The Accidental Prime Minister 11 जनवरी को रिलीज होगी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल को दर्शाती फिल्म में अनुपम खेर लीड रोल में हैं. वे मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. 2019 के चुनावी माहौल में अनुपम की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कमाई पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी. इससे पता चलेगा कि लोग फिल्म देखने आ रहे हैं या नहीं.
वैसे ट्रेड रिपोर्ट्स में कमाई के जो रुझान बताए जा रहे हैं वो ठीक ठाक कहे जा सकते हैं. कुछ फिल्म ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 1.25 करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है. वीकेंड कलेक्शन 10 करोड़ या सके आसपास रहने की संभावना है. ट्रेलर आने के बाद फिल्म पर लगातार चर्चा हो रही है. इसे बड़े पैमाने पर रिलीज करने की भी तैयारी है.
विवादों में रहने की वजह से ये फिल्म अब तक पर्याप्त पब्लिसिटी बटोर चुकी है. रिलीज के बाद विवाद और बढ़ सकते हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर चर्चा बनी रहेगी. हो सकता भाई कि ये विवाद दर्शकों को थियेटर तक खींच कर ले जाए. अगर ऐसा हुआ तो करीब 23 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ठीक ठाक बिजनेस कर सकती है. फिल्म में अक्षय खन्ना भी एक अहम् किरदार में नजर आ रहे हैं.
फिल्म को देखने की 2 खास वजहें
दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर रखी है. संजय बारु की ये विवादित किताब जब मार्केट में आई थी, तब भी विवादों में रही थी. अब जब किताब को फिल्म का रूप दिया गया है, तो फिर से कांग्रेस नेताओं के विरोधी स्वर गूंजने लगे हैं. फिल्म के टिकट खिड़की पर हिट होने की दो वजहें सबसे खास हैं. पहली है अनुपम खेर की उम्दा अदाकारी और दूसरी फिल्म का सब्जेक्ट और उसमें शामिल तत्कालीन राजनीति के बड़े विवाद. अनुपम तो हूबहू मनमोहन सिंह लग रहे हैं. अनुपम खेर की चाल-ढाल, बॉडी पोस्चर, आवाज, लुक्स सभी मनमोहन सिंह से मेल खाते हैं.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बीजेपी और दूसरी विरोधी पार्टियों ने अक्सर सवाल उठाए हैं. उन्हें मौन पीएम, UPA सरकार की कठपुतली जैसे नामों से संबोधित किया गया. मनमोहन सिंह की चुप्पी ने खूब सुर्खियां बटोरी. मूवी के ट्रेलर में भी मनमोहन सिंह को लाचार पीएम दिखाया गया है. मनमोहन सिंह के कार्यकाल की इस सच्चाई को जानने के लिए लोगों में मूवी को लेकर क्रेज है.
“Patience is not simply the ability to wait - it’s how we behave while we are waiting.“ #TheAccidentalPrimeMinister releases on 11th.🙏😍 @TAPMofficial pic.twitter.com/DRtYQ90k73
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 8, 2019
Speaking about the dark undertones of the Indian politics, #TheAccidentalPrimeMinister is just 3 days away. Coming to cinemas on January 11 https://t.co/aOtTlO0768 pic.twitter.com/mH2L1lUV3f
— The Accidental Prime Minister (@TAPMofficial) January 8, 2019
Friends!! Three days to go for #TheAccidentalPrimeMinister. Releasing on 11th Jan.🙏😍 @TAPMofficial pic.twitter.com/VyaU7eJQ2q
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 8, 2019
फिल्म को लेकर क्या है कंट्रोवर्सी
महाराष्ट्र के कई कांग्रेस नेताओं ने The accidental prime minister का विरोध किया है. मूवी पर गांधी परिवार की गलत छवि पेश करने का आरोप लगाया है. नेताओं ने फिल्म रिलीज से पहले उन्हें दिखाए जाने की भी मांग की थी. साथ ही विवादित हिस्सों को हटाने को कहा था. लेकिन अनुपम खेर ने इससे साफ इंकार किया.
He was his master's voice! Witness the inside story, in just 3 days coming to cinemas on January 11 https://t.co/aOtTlO0768 pic.twitter.com/NltlcpVfE1
— The Accidental Prime Minister (@TAPMofficial) January 8, 2019
Witness an inside story of the PM & the party, #TheAccidentalPrimeMinister trailer out now https://t.co/aOtTlOhHXG @AnupamPKher @IAmAkshaye @GutteVijay @mehtahansal @suzannebernert @mayankis @bohrabrosoffic1 @PenMovies @AahanaKumra @mathurarjun @ashokepandit #DivyaSeth
— The Accidental Prime Minister (@TAPMofficial) December 27, 2018
Take a glance at the making of Dr.Singh's oath taking ceremony. Coming to cinemas in just 4 days on January 11 https://t.co/aOtTlO0768 pic.twitter.com/iX3liQKpCU
— The Accidental Prime Minister (@TAPMofficial) January 7, 2019
कौन किस रोल में
फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन माथुर, बिपिन शर्मा, Suzanne Bernert अहम रोल में हैं. सुजैन-सोनिया गांधी, अक्षय खन्ना- संजय बारू, अहाना कुमरा- प्रियंका गांधी, अर्जुन माथुर- राहुल गांधी, विमल वर्मा- लालू प्रसाद यादव, अवतेर सैनी- लाल कृष्ण आडवाणी, अनिल रस्तोगी- शिवराज पाटिल के रोल में नजर आएंगे. फिल्म को विजय रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है.