उत्तरी थाइलैंड में 12 बच्चों और उनके प्रशिक्षकों को एक गुफा से सुरक्षित बाहर निकालने के नाटकीय अभियान ने 'प्योर फ्लिक्स एंटरटेनमेंट' को आकर्षित किया है और कंपनी ने इसकी कहानी पर फिल्म बनाने के अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं.
200 से 400 करोड़ होगा फिल्म का बजट
'हॉलीवुड रिपोर्टर' के अनुसार, बैनर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिशेल स्कॉट ने मंगलवार को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी घोषणा की. फिल्म का सह निर्माण काओज एंटरटेनमेंट के एडम स्मिथ करेंगे. यह फिल्म तीन से छह करोड़ डॉलर तकरीबन (दो सौ से चार सौ करोड़ रुपये) बजट में बनेगी. स्कॉट कई दिनों से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. स्कॉट ने 'हॉलीवुड रिपोर्टर' को थाईलैंड से फोन पर बताया, "मैंने जो बहादुरी और वीरता देखी, वह वास्तव में प्रेरणादायक है, इसलिए, हां, हमारे लिए यह एक फिल्म होगी."
स्कॉट ने कहा, "मैंने बचाव अभियान में शामिल रहे लगभग 90 गोताखोरों और गुफा में फंसे कुछ बच्चों के परिजनों से बात की, हालांकि अभी भी अस्पताल में भर्ती होने के कारण बच्चों से बात नहीं हो सकी." स्कॉट के लिए यह कहानी इसलिए भी काफी हद तक महत्व रखती है क्योंकि उनकी पत्नी के मित्र समन कुनन की मौत इसी अभियान में बचाव कार्य करते हुए हुई है. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह इस अभियान के दौरान मारे गए एक सैनिक सहित इसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति के लिए सम्मान है."
Thank God. All the 12 boys of the soccer team and their coach rescued. This script is a sure shot block buster whenever and whosoever makes it.
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 10, 2018
बता दें 10 जुलाई को बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट कर थाइलैंड रेस्क्यू पर फिल्म बनाने की बात कही थी. एक्टर का कहना था ये रेसक्यू ऑपरेशन इतना दिलचस्प रहा है कि कभी फिल्म बनी तो ब्लाकबस्टर होगी.