पिछले दिनों साउथ की फिल्म एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच के विरोध में टॉप लेस होकर प्रदर्शन किया था. वे मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के ऑफिस के सामने कास्टिंग काउच के विरोध में बैठ गई थीं. इसके बाद श्री रेड्डी ने एक कैंपेन छेड़ दिया. अब ये मामला बढ़ता जा रहा है.
एक्ट्रेस और तेलुगु स्टार राजशेखर की पत्नी जीविता राजशेखर ने श्री रेड्डी का एक वीडियो पेश किया है. इसमें श्री रेड्डी कहती सुनाई दे रही हैं कि वे 24*7 सेक्सी मूड में रहती हैं. दरअसल, श्री रेड्डी के विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल एक्टिविस्ट संध्या भी उनके कैंपेन से जुड़ गई थीं. संध्या ने जीविता पर आरोप लगाए कि वे अपने पति राजशेखर को सेक्सुअली संतुष्ट करने के लिए एक्ट्रेस को बहला-फुसलाकर उनके पास भेजती हैं.
इन सब आरोपों पर सफाई देने के लिए जीविता मीडिया के सामने पेश हुई थीं. इस दौरान उन्होंने श्री रेड्डी का वीडियो लीक किया. उनका कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद कोई कह सकता है कि इस एक्ट्रेस का शोषण किया जा रहा है.
एक्ट्रेस ने किया कास्टिंग काउच का विरोध, 900 लोगों पर से हटा बैन
पिछले दिनों श्री रेड्डी ने कहा था कि वे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के बारे में बड़ा खुलासा करेंगी. सड़क पर टॉपलेस बैठकर कास्टिंग काउच का विरोध करने के बाद मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें फिल्में न दिए जाने का फैसला लिया था. साथ ही उन पर बैन लगा दिया था.
इसके बाद श्री रेड्डी के केस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए तेलांगाना सरकार और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को नोटिस भेजकर फटकार लगाई थी.
विरोध में टॉपलेस हुई थी एक्ट्रेस, घर से निकाल रहे हैं IAS मकान मालिक
इस नोटिस के तुरंत बाद मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने श्री रेड्डी पर से बैन हटा दिया. प्रेस कॉन्फ्रेस में एसोसिएशन के अध्यक्ष सिवाजी राजा ने यह भी कहा कि श्री रेड्डी उनकी बहन हैं.
श्री रेड्डी ने फेसबुक पर किए एक पोस्ट में लिखा था, मेरे मकान मालिक ने मुझे फोन किया और कहा मेरा घर खाली कर दीजिए. क्या महान लोग हैं. वे एक आईएएस अफसर हैं. ऐसी संकीर्ण मानसिकता? आप सोच नहीं सकते कि उन्होंने कितने रूखे तरीके से बात की. बड़े लोगों का गेम शुरू हो गया है.'