scorecardresearch
 

दिल का दौरा पड़ने से हुई 31 साल की एक्ट्रेस आरती अग्रवाल की मौत

तेलुगू अभिनेत्री आरती अग्रवाल का शनिवार को अमेरिका में न्यूी जर्सी के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह सिर्फ 31 साल की थीं. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

Advertisement
X
तेलुगू अभिनेत्री आरती अग्रवाल (फाइल फोटो)
तेलुगू अभिनेत्री आरती अग्रवाल (फाइल फोटो)

तेलुगू अभिनेत्री आरती अग्रवाल का शनिवार को अमेरिका में न्यूी जर्सी के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह सिर्फ 31 साल की थीं. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

आरती के मैनेजर ने बताया, 'आरती मोटापे की समस्या से पीड़ित थीं और उन्हें फेफड़े की बीमारी थी. उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.'

आरती ने 2001 में तेलुगू फिल्म 'नुव्वु नाकु नचव' से अभिनय में कदम रखा था और यह फिल्म सुपरहिट रही थी. उन्होंने 'नुव्वु लेका नेनु लेनु', 'इंद्रा' और 'वसंतम' फिल्मों में काम किया था. 2005 में सह कलाकार तरुण के साथ प्रेम संबंधों में दरार आने के बाद उन्होंने आत्महत्या की कोशिश भी की थी.

आरती ने लगभग 25 फिल्मों में काम किया था. उनकी आखिरी फिल्म 'रनम-2' शुक्रवार को रिलीज हुई थी.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement