scorecardresearch
 

पत्रकार ने फैलाई एलिजाबेथ की मौत की खबर, जांच शुरू

बीबीसी की एक पत्रकार ट्विटर पर महारानी के निधन की घोषणा कर मुसीबत में फंस गई है. पत्रकार ने महारानी के निधन की खबर के प्रसारण की रिहर्सल में हिस्सा लिया था और वह इस खबर को सच मान बैठी थी. बीबीसी की पत्रकार अहमन ख्वाजा ने ट्विटर पर लिखा, 'महारानी एरिजाबेथ का निधन हो गया.'

Advertisement
X
बीबीसी की पत्रकार अहमन ख्वाजा
बीबीसी की पत्रकार अहमन ख्वाजा

बीबीसी की एक पत्रकार ट्विटर पर महारानी के निधन की घोषणा कर मुसीबत में फंस गई है. पत्रकार ने महारानी के निधन की खबर के प्रसारण की रिहर्सल में हिस्सा लिया था और वह इस खबर को सच मान बैठी थी. बीबीसी की पत्रकार अहमन ख्वाजा ने ट्विटर पर लिखा, 'महारानी एलिजाबेथ का निधन हो गया.'

इस बीच खबर है कि अहमन ख्वाजा के खिलाफ अनुशासनात्मक जांच शुरू की गई है. बीबीसी के एक प्रवक्ता ने ‘हफिंगटन पोस्ट’ से कहा, ‘यह जांच बीबीसी की अनुशासनात्मक प्रक्रिया का हिस्सा है.’

इसके बाद कई ट्वीट हुए और बीबीसी को शर्मिदा होकर अंत में माफी मांगनी पड़ी. यह ट्वीट महारानी के निधन को लेकर किए जा रहे पूर्वाभ्यास के दौरान किया गया, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार, ख्वाजा इस खबर को सच मान बैठी और उन्होंने ट्वीट कर दिया, जो उनके अनुसार ब्रेकिंग न्यूज थी.

ख्वाजा (31) ने ट्विटर पर लिखा, 'ब्रेकिंग: महारानी एलिजाबेथ का किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में उपचार चल रहा है. बयान जल्द बीबीसी वर्ल्ड पर जारी किया जाएगा.' संयोगवश महारानी उस अस्पताल में अपने वार्षिक जांच के लिए भर्ती हुई थीं, हालांकि, सूत्रों के अनुसार ख्वाजा यह बात नहीं जानती थीं. ख्वाजा के ट्वीट के बाद उनके फॉलोअर्स ने कई ट्वीट किए और जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ, तब उन्होंने इसे हटा दिया.

Advertisement

ख्वाजा ने लिखा, 'झूठी खबर थी. सारे पुराने ट्वीट हटा दिए हैं.' पत्रकार ने माफी मांगते हुए लिखा, 'लोगों को दुख पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं.' उनके निधन की खबर इतनी जल्दी फैल गई कि बकिंघम पैलेस के पास बयान जारी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

इसके बाद बीबीसी ने भी ट्वीट कर लिखा, 'निधन संबंधी तकनीकी पूर्वाभ्यास के दौरान बीबीसी की पत्रकार ने गलती से ट्वीट कर दिया कि रॉयल परिवार की सदस्य बीमार हो गई हैं. यह ट्वीट हटा दिया गया है और हम इस अपराध के लिए माफी मांगते हैं.'

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement