scorecardresearch
 

तनुश्री बोलीं- झूठे और दोगले हैं गणेश आचार्य, मैंने उन्‍हें काम दिलाया था

तनुश्री दत्‍ता का कहना है कि जब उनके साथ 2008 में फिल्‍म के सेट पर छेड़खानी हुई तब पूरा बॉलीवुड चुप था. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
तनुश्री
तनुश्री

तनुश्री दत्‍ता के नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाने के बाद कोरियोग्राफर गणेश आचार्य नाना के बचाव में आ गए हैं. वे उस फिल्‍म का हिस्‍सा थे, जिसका जिक्र तनुश्री ने किया है. अब एक्ट्रेस ने आचार्य के बयान पर कहा कि वे झूठे और दो तरह की बातें करने वाले हैं. आचार्य को मेरी ही बदौलत फिल्‍म में काम मिला था.

बता दें कि आचार्य ने तनुश्री की इस बात का खंडन किया कि ये सोलो सॉन्‍ग था और नाना इसमें जबर्दस्‍ती आना चाहते थे. आचार्य ने कहा कि ये शुरू से ही डुअल सॉन्‍ग था. नाना इसका हिस्‍सा थे. उन्‍होंने कहा तनुश्री गलत बोल रही हैं कि उनके कारण उन्‍हें फिल्‍म में काम मिला. उन्‍होंने कहा, नाना स्‍वीट पर्सन हैं. वे ऐसा नहीं कर सकते.

तनुश्री ने आचार्य के बयान पर कहा, "वे झूठे और दो मुंही बातें करने वाले इंसान हैं. उन्‍हें मेरी बदौलत काम मिला था. उन्‍होंने मुझे बाहर निकालने का तय कर लिया था, इसलिए जाहिर है कि वे नाना का सपोर्ट करेंगे. वे भी इसमें बराबर शामिल हैं".

Advertisement

तनुश्री बोलीं-मुझसे पहले नाना पाटेकर काउंटर FIR के लिए तैयार थे

तनुश्री ने 10 साल पुराने एक मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था, "नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की."

तनुश्री ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी की इमेज पर नहीं जाना चाहिए. कोई बाहर अच्‍छा एक्‍टर हो सकता है, लेकिन पर्सनली कैरेक्‍टर उसका कैसा है ये जज नहीं किया जा सकता. गुरमीत रामरहीम और तमाम बाबाओं की भी पूजा होती थी, वे भगवान माने जाते थे, लेकिन देख‍िए बाद में क्‍या असलियत सामने आई.

Advertisement
Advertisement