बॉलीवुड फिल्मों में इन दिनों एक्टर्स डबल रोल में काफी नजर आ रहे हैं. आमिर खान हाल ही 'धूम-3' में डबल रोल में दिखाई दिए. वहीं, 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान और 'फैन' में शाहरुख खान भी डबल रोल में नजर आने वाले हैं. इसी कड़ी में अगला नाम कंगना रनोट का जुड़ गया है. कंगना 'तनु वेड्स मनु' के सीक्वल में डबल रोल में नजर आएंगी.
फिल्म की प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला ने हाल ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कंगना की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें कंगना अपनी बॉडी डबल के साथ दिख रही हैं.
'तनु वेड्स मनु' फरवरी 2011 में रिलीज हुई थी. फिल्म को आनंद राय ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया. इसी को देखते हुए अब इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही है.