बॉलीवुड का सबसे चहेता नन्हा स्टारकिड तैमूर अपनी एक्टिविटीज के चलते सुर्खियों में बना रहता है. सैफ अली खान का बेटा कभी जहां फोटोग्राफर्स का फेवरेट बन चुका है वहीं फोटोग्राफर्स के कैमरा का फ्लैश भी तैमूर को खूब आकर्षित करते हैं. तैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तैमूर एक म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट प्ले करने की कोशिश करता नजर आ रहा है.
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में वह अपने मामा जहान कपूर के साथ बैठा नजर आ रहा है. तैमूर अपने मामा के साथ म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट बजाने की कोशिश करता है और जैसे ही उससे म्यूजिक निकलता है वह खुद को खिलखिला कर हंसने से नहीं रोक पाता है. वीडियो में तैमूर ने ब्लू कलर की टीशर्ट जींस पहन रखी है और जहान भी जींस-टीशर्ट में हैं.
View this post on Instagram
तैमूर हाल ही में हॉर्स राइडिंग करते दिखाई दिए थे. इसके अलावा वह अपने पापा सैफ के साथ फुटबॉल और टेनिस खेलने भी जाते रहते हैं. कहा जा सकता है कि करीना तैमूर को मोबाइल और टैबलेट जैसी वर्चुअल दुनिया से दूर रखकर रियल वर्ल्ड में जीने के लिए लगातार प्रेरित कर रही हैं. तैमूर की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके इंस्टाग्राम पर सैकड़ो पेज बने हुए हैं.
View this post on Instagram
ये पेज उनके फैन्स ने ही बनाए हुए हैं और फोटोग्राफर्स व उनके अन्य फैन्स ही इस तरह के पैजों को अपडेट करते हैं. तैमूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर ही वायरल हो जाती हैं.
View this post on Instagram
Love from Paris❤❤❤❤ . . . . . . . . . . . #Taimooralikhan#kreenakapoorkhan#saifalikan
Advertisement