तैमूर अली खान की लोकप्रियता कई बॉलीवुड सितारों से भी ज्यादा है. जाहिर है मीडियाकर्मी और फोटोग्राफर्स सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे की तस्वीर पाने के लिए कुछ भी कर गुज़रते हैं. इस वजह से कई बार सैफ और करीना की प्राइवेसी में खलल भी पड़ता है. हालांकि तैमूर के डैडी कूल के हालिया कदम ने मीडियाकर्मियों को एक स्वीट सरप्राइज़ दिया.
एक सेलेब्रिटी फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया, "जहां सैफ कई बार फोटोग्राफर्स से इरिटेट हो जाते हैं, उन्हें तैमूर से दूर रहने के लिए कहते हैं. वहीं कई बार वे फोटोग्राफर्स को सरप्राइज़ भी दे देते हैं. ऐसा ही सरप्राइज़ सैफ ने एक बार फिर दिया जब उनके घर के बाहर खड़े फोटोग्राफर्स को उन्होंने कॉफी ऑफर की."
बता दें कि सैफ और करीना अक्सर तैमूर के मीडिया एक्ज़पोज़र को लेकर चिंतित रहते हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि वे अपने बच्चे के लिए एक सामान्य बचपन चाहते हैं. तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. करीना ने हाल ही में एक रेडियो इंटरव्यू में बताया था कि सैफ तैमूर के बेहद करीब हैं. करीना ने कहा था- 'कई बार मुझे उन्हें काम के लिए भेजना पड़ता है. वो भुज जा रहे थे एक शूट के लिए और उन्होंने कहा कि शूट कैंसिल कर दो.'
करीना ने बताया कि सैफ तैमूर को छोड़कर ही नहीं जाना चाहते थे. करीना के मुताबिक, सैफ के जिद करने के बावजूद मैंने उन्हें कहा था कि तुम्हें काम पर तो जाना ही होगा. इसके अलावा सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी बताया था कि सैफ अपने बेटे के साथ टाइम बिताना काफी पसंद करते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Cutie 💞 #taimuralikhan #kareenakapoor #saifalikhan @kareena.kapoor.official
Advertisement
View this post on Instagram
सोहा ने कहा था, "मैंने ये काफी नोटिस किया है. सैफ को तैमूर के साथ टाइम बिताना काफी पसंद है. हमने कितनी बार प्ले डेट्स का इंतज़ाम किया है, लेकिन अक्सर हमें फोन कॉल आता है कि तैमूर नहीं आ सकते क्योंकि वे सैफ के साथ वक्त बिता रहे हैं.'
गौरतलब है कि सैफ अली खान इस समय अनुराग कश्यप और नीरज घेवान द्वारा निर्देशित सैक्रेड गेम्स में व्यस्त हैं. वहीं करीना कपूर खान, अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में काम कर रही हैं.