scorecardresearch
 

'हैदर' से पहले कई फिल्‍मों में ह्यूमन बॉम्‍ब बनी हैं तबू

फिल्‍म 'हैदर' से तबू ने ए‍क बार फि‍र लंबे अरसे के बाद बॉलीवुड में दमदार वापसी की है. उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्‍स ने काफी सराहा है.इस फिल्‍म में शाहिद कपूर की मां का रोल करने वाली तबू की एक्‍िटंग की तारीफ बे‍हतरीन एक्‍टर माने जाने वाले इरफान भी कर चुके हैं. बॉक्‍स आ‍ॅफिस पर हिट करार दी गई फिल्‍म 'हैदर' में तबू मानव बॉम्‍ब भी बनी हैं. खास बात यह है कि तबू इससे पहले भी कई फिल्‍मों में मानव बॉम्‍ब बन चुकी हैं.

Advertisement
X
Actress Tabu
Actress Tabu

फिल्‍म 'हैदर' से तबू ने ए‍क बार फि‍र लंबे अरसे के बाद बॉलीवुड में दमदार वापसी की है. उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्‍स ने काफी सराहा है. इस फिल्‍म में शाहिद कपूर की मां का रोल करने वाली तबू की एक्‍िटंग की तारीफ बे‍हतरीन एक्‍टर माने जाने वाले इरफान भी कर चुके हैं. बॉक्‍स आ‍ॅफिस पर हिट करार दी गई फिल्‍म 'हैदर' में तबू मानव बॉम्‍ब भी बनी हैं. खास बात यह है कि तबू इससे पहले भी कई फिल्‍मों में मानव बॉम्‍ब बन चुकी हैं.

इन बहनों ने बॉलीवुड में जमाया रंग

इस फिल्‍म से पहले तबू गुलजार की डायरेक्‍ट की हुई फिल्‍म 'हू तू तू'में भी ह्यूमन बॉम्‍ब बनीं थी. इसके अलावा 1997 में संतोष स‍िवन की फिल्‍म 'टेररिस्‍ट' में भी तबू को ह्यूमन बॉम्‍ब का रोल दिया गया था. ले‍क‍िन कुछ वजह से तबू ने इस रोल के लिए मना कर दिया था.


शाहिद-श्रद्धा की 'हैदर' की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में पहुंचे सितारे

Advertisement
Advertisement