scorecardresearch
 

मिलिए 'हैदर' के सलमान और सलमान से

विशाल भारद्वाज की हालिया रिलीज फिल्‍म 'हैदर' इन दिनों चर्चा में है. बॉक्‍स ऑफिस पर 'बैंग बैंग' के मुकाबले 'हैदर' की सुस्‍त शुरुआत रही, लेकिन समीक्षकों की गलियों में फिल्‍म की चर्चा ने जोर पकड़ ली है. यूं तो फिल्‍म में सभी किरदार अपने-आप में जबरदस्‍त हैं, लेकिन इन सब के बीच जिन दो कलाकारों ने सबका ध्‍यान खींचा है वह हैं 'सलमान' और 'सलमान'.

Advertisement
X
फिल्‍म 'हैदर' में रजत भगत और सुमित कौल
फिल्‍म 'हैदर' में रजत भगत और सुमित कौल

विशाल भारद्वाज की हालिया रिलीज फिल्‍म 'हैदर' इन दिनों चर्चा में है. बॉक्‍स ऑफिस पर 'बैंग बैंग' के मुकाबले 'हैदर' की सुस्‍त शुरुआत रही, लेकिन समीक्षकों की गलियों में फिल्‍म की चर्चा ने जोर पकड़ ली है. यूं तो फिल्‍म में सभी किरदार अपने-आप में जबरदस्‍त हैं, लेकिन इन सब के बीच जिन दो कलाकारों ने सबका ध्‍यान खींचा है वह हैं 'सलमान' और 'सलमान'.

अगर आपने 'हैदर' देखी है तो यकीनन इतना पढ़ते ही आपके चेहरे पर हल्‍की मुस्‍कान आ गई होगी. लेकिन यदि आपने अब तक फिल्‍म नहीं देखी है तो पहले पर्दे पर इन दोनों 'सलमान' की एक झलक देख लीजिए-

तो फिल्‍म शाहिद कपूर की है. लेकिन चर्चा 'सलमान' की है. यह जायज है, क्‍योंकि रिलीज से पहले फिल्‍म के निर्माताओं ने इस ओर यह स्‍पेशल ट्रेलर रिलीज कर सलमान के फैंस को 'सलमान और सलमान' का तोहफा भी दिया था. लेकिन कम ही लोग रील लाइफ के इन 'सलमान' के बारे में जानकारी रखते हैं. दरअसल, इंटरनेट की विशाल दुनिया भी इनके बारे में सीमित जानकारी ही रखती है, लेकिन जो कुछ है वह कुछ ऐसे है-

1. सुमित कौल- 'हैदर' के पहले सलमान का असली नाम सुमित कौल है. लाइट्स, कैमरा और एक्‍शन की दुनिया में वह नए हैं. लेकिन टीवी और वॉइस ओवर आर्टिस्‍ट के रूप में शुरू हुई सुमित की पारी अब फिल्‍मों तक पहुंच गई है. वह इससे पहले फिल्‍म 'बंबू' में भी नजर आ चुके हैं.

Advertisement

2. रजत भगत- विकिपीडिया से लेकर यूट्यूब और ट्विटर से लेकर फेसबुक तक खंगालने के बाद इस दूसरे 'सलमान' के बारे में जो जानकारी निकलकर आई है, उसके मुताबिक रजत 2010 में दो डॉक्‍यूमेंट्री और शॉर्टफिल्‍म 'बीवेयर' और 'बैकसपोर्ट' का हिस्‍सा रह चुके हैं. एक और जानकारी यह है कि रजत 2013 में रिलीज 'मुंबई मिरर' में भी छोटी-मोटी भूमिका कर चुके हैं.

बहरहाल, सुमित कौल और रजत भगत के लिए खुशखबरी यह है कि रूपहले पर्दे पर उन्‍हें न सिर्फ पसंद किया गया है, बल्‍कि‍ इंटरनेट की दुनिया में बड़ी संख्‍या में उन्‍हें ढूंढ़ा भी जा रहा है. वहीं, विशाल भारद्वाज इस मायने में प्रशंसा के पात्र हैं कि एक बेहतरीन सिनेमा के साथ ही उन्‍होंने दो भले कलाकारों से हमारा परिचय करवाया.

'बीवेयर' का वीडियो लिंक-

Advertisement
Advertisement