एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने एक्टिंग टैलेंट से बॉलीवुड में धाक जमा ली है. गुरुवार को ही तापसी का एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें ढेरों स्पोर्ट्स फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. मिताली राज की बायोपिक के लिए उन्होंने बातचीत शुरू होना कन्फर्म भी किया था. अब तापसी की एक और नई स्पोर्ट्स फिल्म का खुलासा हो गया है.
तापसी पन्नू इस स्पोर्ट्स फिल्म में गुजरात की एथलिट रश्मि का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म का नाम "रश्मि रॉकेट" है. फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. इसमें तापसी को मैदान में दौड़ लगाने से लेकर रेस ट्रैक पर भागते देखा जा सकता है.
रश्मि रॉकेट का का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है. इसका प्रोडक्शन RSVP मूवीज के बैनर तले हो रहा है.
तापसी पन्नू के किरदार रश्मि को रश्मि रॉकेट का नाम उसके गांव के लोगों ने दिया है. क्योंकि वो बहुत तेज भागती है. अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में डीएनए से तापसी पन्नू ने कहा, "मैंने जब ये आइडिया सुना तो ये स्टोरी मुझे एक बार में ही पसंद आ गई. ये एक ऐसी फिल्म है, जिसके स्क्रिप्ट में ढलने और अपने तक आने का मैं इंतजार कर रही थी."
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने कहा, "फनी बात तो ये है कि अपनी लगभग हर फिल्म में मुझे भागने को कहा गया है. लेकिन इस बार ये पूरी तरह एक एथलिट की कहानी होगी. जिस बात ने मुझे उत्साहित किया वो था इस किरदार की जिंदगी में होने वाला ड्रामा, जो इसे एक साधारण एथलिट स्टोरी से हटकर बनाता है."
बता दें कि तापसी पन्नू इसके अलावा एक और बायोपिक- सांड की आंख में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी हैं. ये फिल्म उत्तर प्रदेश की शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है.