scorecardresearch
 

प्रॉब्लमैटिक एक्ट्रेस कहने पर तापसी पन्नू ने यूजर को दिया करारा जवाब

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक तापसी पन्नू अपनी हाज‍िर जवाबी के लिए मशहूर हैं. ट्रोलर्स हो चाहे सेलिब्रिटी तापसी कभी भी किसी को जवाब देने से पीछे नहीं हटती. हाल ही में प्रॉबलमैट‍िक एक्ट्रेस कहे जाने पर तापसी ने एक यूजर को करारा जवाब दिया है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक तापसी पन्नू अपनी हाज‍िर जवाबी के लिए मशहूर हैं. ट्रोलर्स हो चाहे सेलिब्रिटी तापसी कभी भी किसी को जवाब देने से पीछे नहीं हटती. हाल ही में प्रॉबलमैट‍िक एक्ट्रेस कहे जाने पर तापसी ने एक यूजर को करारा जवाब दिया है. लोग तापसी की तारीफ कर रहे हैं.

पिछले दिनों ट्व‍िटर पर एक यूजर ने तापसी को बॉलीवुड के इतिहास में सबसे प्राब्लमैट‍िक एक्ट्रेस कहा. उनके इस प्रॉब्लमैट‍िक एक्ट्रेस वाले टैग का मजाक उड़ाते हुए तापसी ने लिखा, 'मैं जानती हूं, मेरे पैरेंट्स भी मुझे मुसीबत ही समझते हैं. स्टीरियोटाइप्स के लिए तो बहुत बड़ी मुसीबत और आपको बताते हुए अफसोस हो रहा है कि मैं आगे भी ऐसी ही रहूंगी इसलिए उम्मीद करती हूं कि आप अपने सहने की क्षमता को बढ़ा लें.'

Advertisement

सोनी पिक्चर्स के लाडा गुरुदेन सिंह ने भी तापसी को सपोर्ट करते हुए लिखा, 'और जब #Thappad आएगा तब इन सबका क्या होगा'. एक्ट्रेस ने जवाब में लिखा, ' उफ्फ! मैं कई लोगों की मुसीबत बन जाऊंगी, खैर तब तक इनको जीने देती हूं'

तापसी पन्नू को हाल ही में तुषार हीरानंदानी की फिल्म सांड की आंख में शूटर दादी प्रकाशी तोमर के रोल में देखा गया था. एक उम्र दराज महिला के कैरेक्टर में तापसी ने शानदार अभ‍िनय किया. उनके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी चंद्रो तोमर के रोल में नजर आईं. यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हुई. दर्शकों की ओर से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.

View this post on Instagram

When the prime years of your life pass by and you realise you haven’t LIVED them... build the courage to rewrite the destiny with your hands ... #SaandKiAankh @shooterdadi @shooterdadiofficial ❤️🤗

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

इन फिल्मों में आएंगी नजर-

इसके अलावा तापसी अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्प्ड़ में भी नजर आएंगी. इसमें अर्जुन कपूर, मनोज पाहवा, शरमन जोशी और पवैल गुलाटी भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म अगले साल 4 मई को रिलीज होगी. इसके अलावा अनुराग कश्यप की फिल्म वुमनिया, प्रकाश राज की तड़का और आकर्ष खुराना की रश्म‍ि रॉकेट में भी तापसी के होने की चर्चा है.

Advertisement
Advertisement