बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने हुनर और शानदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. इन दिनों तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म थप्पड़ की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में तापसी पन्नू ने अपनी लवलाइफ के बारे में कई बातें साझा कीं. तापसी ने बताया कि वो सिंगल नहीं हैं.
पिंकविला के चैट शो के दौरान तापसी पन्नू ने बताया कि वो रिलेशनशिप में हैं. लेकिन उन्होंने अपने लव पार्टनर के नाम और उनके प्रोफेशन के बारे में कुछ नहीं बताया. तापसी पन्नू ने कहा, "मैं शादीशुदा नहीं हूं. जो लोग मेरी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं, उन्हें ये पता है. मेरी जिंदगी में जो भी इंसान है, वो ना तो एक्टर है और ना ही क्रिकेटर है. वो यहां से ही नहीं है."
चैट शो के दौरान तापसी के साथ उनकी बहन शगुन भी मौजूद थीं. तापसी को उनके पार्टनर से मिलाने में उनकी बहन शगुन ने अहम भूमिका निभाई है. शगुन ने कहा, "तापसी को मेरा शुक्रिया अदा करना चाहिए, क्योंकि मेरी वजह से ही वो अपने लव पार्टनर से मिल पाई हैं."
शादी की बात पर तापसी ने कहा कि जब वो अपनी फैमिली प्लानिंग करना शुरू करेंगी, तभी वो शादी करने का फैसला लेंगी. तापसी ने ये भी बताया कि वो बहुत दिनों तक शादी का जश्न नहीं मनाना चाहती हैं, बल्कि वो एक दिन में ही अपने करीबी दोस्त और फैमिली की मौजूदगी में शादी करना चाहती हैं.
View this post on Instagram
तापसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो मिशन मंगल की सफलता के बाद अब थप्पड़ में काम करने जा रही हैं. ये फिल्म देश की महिलाओं को समर्पित बताई जा रही है. इसमें तापसी पन्नू एक मिडिल क्लास लड़की का रोल प्ले करती नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं. फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी.