फिल्म कबाली में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस धंसिका को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरेआम जलील किया गया. उन्हें इस कदर बेइज्जत किया गया कि वो रो पडीं. दरअसल, उनकी गलती सिर्फ यह थी कि वो नाम लेने से चूक गई थीं.
मामला थ्रिलर तमिल फिल्म ‘बिझीथिरू’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का है. धंसिका फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के साथ मौजूद थीं. इसी दौरान उन्होंने फिल्म में अपने को-स्टार्स और क्रू का धन्यावाद किया. लेकिन वह अपने थैंक्स मैसेज में टी राजेंद्र का नाम बोलना भूल गईं. सिंगर और म्यूजिक कंपोजर टी राजेंद्र वहां मौजूद थे. वह इतना भड़क गए कि धंसिका को 'मर्यादा' पर लेक्चर देने लगे.
खुद को पीएम मोदी की बेटी बता चुकी है ये एक्ट्रेस, इस फिल्म में आई थीं नजर

यहां तक कि धंसिका ने टी राजेंद्र के पांव छू कर अपनी गलती की माफी मांगी और कहा कि वह उनकी दिल से इज्जत करती हैं. चूक से उनका नाम बोलना भूल गईं थीं. धंसिका ने बार-बार उनसे माफी मांगी, लेकिन टी राजेंद्र यही कहते रहे कि उन्हें ये भी नहीं पता की किसी को सम्मान कैसे दिया जाता है?... हद तो तब हो गई जब टी राजेंद्र ने मर्यादा पर लेक्चर देते हुए धंसिका के कपड़ों तक पर कमेंट कर दिया. उन्हें साड़ी नहीं पहनकर आने के लिए भी टी रार्जेंद्र ने सरेआम खरी खोटी सुनाई. टी राजेंद्र का धंसिका को लेकर गुस्सा जैसे थम ही नहीं रहा था, वह लगातार एक्ट्रेस को लताड़ते जा रहे थे. ये देखकर धंसिका खुद को संभाल नहीं पाई और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
Film review: रजनीकांत के फैंस के लिए है 'कबाली'
सबसे हैरानी की बात ये थी कि किसी एक्ट्रेस के साथ भरी मीडिया के सामने इस कदर पेश आने पर वहां मौजूद फिल्म से जुड़े एक शख्स ने भी टी राजेंद्र को रोका नहींऔर ना ही किसी ने उन्हें चुप करने को कहा. बल्कि इस वाकये के जारी वीडियो में देखें तो जब टी राजेंद्र धंसिका का मजाक बना रहे थे तो फिल्म की बाकी कास्ट इस माखौल पर मुस्कुरा रही थी.
बाहुबली को टक्कर दे सकती है ये फिल्म, पहले दिन ही कमाए 50 करोड़
हालांकि अब इस मामले को देखते हुए टॉलीवुड फैन्स और कई एक्टर्स धंसिका के सपोर्ट में उतर आए हैं. जिसके चलते धंसिका ने अपने फैन्स के इस कदम के लिए ट्विटर पर उनका शुक्रिया अदा भी किया है.
बता दें कि टी राजेंद्र से जुड़ा हुआ ये कोई पहला विवाद नहीं हैं. टॉलीवुड में उन्हें इसी तरह के व्यवहार के लिए जाना जाता है. इससे पहले वह तमिल फिल्म 'रोमियो जियोलिट' के मेकर्स को उनकी आवाज का मजाक उड़ाने पर लीगल नोटिस भेज चुके हैं.I'm really obliged to d no of ppl 4showing their care and luv 4 me, for what happened to me. But it is a pity, this is state of lone women..
— SaiDhanshika (@SaiDhanshika) September 29, 2017