31 अक्टूबर को मनाए गए हैलोवीन डे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने लुक्स को ड्रामेटिक बनाने के लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए. बी-टाउन की बेबाक अदाकारा स्वरा भास्कर ने भी हैलोवीन डे पर कुछ हटके ट्राई किया. स्वरा ने ऑफ शोल्डर टॉप और लॉन्ग स्कर्ट ड्रेस पहनी है. उनके इस हैलौवीन लुक को यूनीक हेयडो और डार्क मेकअप हाईलाइट कर रहा था.
सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर ने अपने हैलोवीन लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. कई यूजर्स ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए स्वरा भास्कर के लुक पर फनी मीम्स बनाए हैं. स्वरा ने इंस्टा पर खुद पर बना एक मीम शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस के हैलोवीन लुक को दिल्ली के प्रदूषण से जोड़ा गया है.
View this post on Instagram
Advertisement
मीम में स्वरा की फोटो के साथ लिखा है- ''अगर आपके आसपास पेड़ ना हो तो गुलदस्ता बने. सिर्फ दिल्ली के लोग ही जानते हैं कैसे यहां के प्रदूषण से डील करना है.'' ये पोस्ट शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा-Ahahahahaha! Love it. सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर के हैलोवीन लुक का खूब मजाक उड़ रहा है.
#HelloHalloween as #FridaKahlo #SoulOfFrida
Outfit: @AnupamaaDayal
Make Up: #AnuKaushik / Anu Kaushik Studio
Jewelry: @amrapalijewels pic.twitter.com/YlBnLoVa4m
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 31, 2019
बहन मिल गयी.. बहन मिल गयी.. ! 🤣🤣👇💐 pic.twitter.com/QVbdNXsvp9
— Bhrustrated (@FunMauji) November 1, 2019
— Gaurav Bhatia (@gbhatia0208) November 1, 2019
You are already a real life halloween.... 😂😂😂
— Nishant Dubey (@badka_bhaiyapkp) November 1, 2019
मूंछ तो साफ कर लेती pic.twitter.com/QtWryexAUq
— Stomatologist💉🛠 (@Stomatologist26) October 31, 2019
इसने तो पान खाने के मामले मे कनपुरियों को ही फैल कर दिया pic.twitter.com/uGvLST15iy
— Piyush Gupta (@PiyushG68380408) November 1, 2019
क्या पहना था स्वरा भास्कर ने?
मल्टीकलर टॉप-स्कर्ट को स्वरा भास्कर ने नेकपीस और ईयरिंग्स के साथ टीमअप किया था. उनका हेयरस्टाइल सबसे अलग था. एक्ट्रेस ने फ्लावरी हैडबैंड लगाया है. स्वरा ने डार्क शेड लिपस्टिक लगाई है. उन्होंने आईब्रो को डिफरेंट दिखाने के लिए इसे यूनीब्रो टच दिया है. एक्ट्रेस का ये लुक वायरल हो गया है.