scorecardresearch
 

स्वरा भास्कर के हैलोवीन लुक का उड़ा मजाक, यूजर्स ने बनाए फनी मीम्स

सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर ने अपने हैलोवीन लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. कई यूजर्स ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए स्वरा भास्कर के लुक पर फनी मीम्स बनाए हैं.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

31 अक्टूबर को मनाए गए हैलोवीन डे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने लुक्स को ड्रामेटिक बनाने के लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए. बी-टाउन की बेबाक अदाकारा स्वरा भास्कर ने भी हैलोवीन डे पर कुछ हटके ट्राई किया. स्वरा ने ऑफ शोल्डर टॉप और लॉन्ग स्कर्ट ड्रेस पहनी है. उनके इस हैलौवीन लुक को यूनीक हेयडो और डार्क मेकअप हाईलाइट कर रहा था.

सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर ने अपने हैलोवीन लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. कई यूजर्स ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए स्वरा भास्कर के लुक पर फनी मीम्स बनाए हैं. स्वरा ने इंस्टा पर खुद पर बना एक मीम शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस के हैलोवीन लुक को दिल्ली के प्रदूषण से जोड़ा गया है.

View this post on Instagram

Ahahahahaha! Love it @bollywood_ministry Check this out @kaushikanu @anupamaadayal 🤣🤣👌🏾👌🏾 Posted @withrepost • @bollywood_ministry @reallyswara giving us a survivor goal. We guess this the only way left to Survive In polluted Delhi😲 Follow 👉 @bollywood_ministry #swarabhaskar #memes #bollywoodmemes #halloweencostume #halloween #sonamkapoor #kareenakapoor #saraalikhan #deepikapadukone #janhvikapoor #akshaykumar #katrinakaif #aishwaryarai #delhi #delhipollution #ministryofbollywood

Advertisement

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) on

मीम में स्वरा की फोटो के साथ लिखा है- ''अगर आपके आसपास पेड़ ना हो तो गुलदस्ता बने. सिर्फ दिल्ली के लोग ही जानते हैं कैसे यहां के प्रदूषण से डील करना है.'' ये पोस्ट शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा-Ahahahahaha! Love it. सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर के हैलोवीन लुक का खूब मजाक उड़ रहा है.

क्या पहना था स्वरा भास्कर ने?

मल्टीकलर टॉप-स्कर्ट को स्वरा भास्कर ने नेकपीस और ईयरिंग्स के साथ टीमअप किया था. उनका हेयरस्टाइल सबसे अलग था. एक्ट्रेस ने फ्लावरी हैडबैंड लगाया है. स्वरा ने डार्क शेड लिपस्टिक लगाई है. उन्होंने आईब्रो को डिफरेंट दिखाने के लिए इसे यूनीब्रो टच दिया है. एक्ट्रेस का ये लुक वायरल हो गया है.

Advertisement
Advertisement