scorecardresearch
 

रितिक-सुजैन एक बार फिर आए करीब!

रितिक रोशन और सुजैन खान अलग होने के बावजूद अपने बच्चों की खातिर साथ में हॉलीडे मनाते नजर आते हैं. हाल ही में सुजैन ने रितिक और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाते हुए एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
रितिक रोशन और सुजैन रोशन
5
रितिक रोशन और सुजैन रोशन

रितिक रोशन और सुजैन खान ने भले ही दो साल पहले अपनी शादी तोड़ दी लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते में कभी कड़वाहट नहीं लाई. कभी एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं की.

'कुछ दिन' नहीं बहुत दिन याद रहेगा 'काबिल' का नया गाना
अपने बच्चों के लिए दोनों को की बार साथ छुट्टियां मनाते देखा गया है. हालांकि दोनों के बीच पैचअप के भी कोई आसार नजर नहीं आते.

पिछले हफ्ते दोनों को अपने बच्चों के साथ डिनर एन्जॉय करते हुए देखा गया था और अब सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉलीडे की तस्वीर शेयर की है. न्यू ईयर के पहले बच्चों के साथ रितिक और सुजैन छुट्टियां मना रहे हैं.

A very beautiful day..😇😊❤🌈 #happysoulsareprettiest #familiasagrada #dublife

A photo posted by Sussanne Khan (@suzkr) on

Advertisement
Advertisement