अपने अभिनय और व्यवहार से सुशांत सिंह राजपूत ने लोगों के बीच एक खास जगह बना ली थी. एक्टर के जाने के बाद से लोगों के लिए उन्हें भुला पाना बेहद मुश्किल हो गया है. उनके फैन्स समेत उनके करीबी उन्हें बहुत याद कर रहे हैं. यहां तक की सुशांत के स्कूल वाले भी उन्हें याद कर रहे हैं.
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पटना में पढ़े-बढ़े थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई पटना के St Karen's High School से की थी. एक्टर के निधन से उनका स्कूल भी काफी दुखी है. स्कूल ने सुशांत के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा. संस्था द्वरा लिखा गया कि- मेरी कब्र के सामने खड़े होकर रोना मत. मैं वहां नहीं हूंगा. मैं सोता नहीं हूं. मैं एक आधी हूं जो बहती रहती है. मैं बर्फ पर बूंद की एक चमक की तरह बिखरा हूं. मैं खेत की फसल पर पड़ती धूप हूं. मैं पतझड़ की बरसात हूं. मैं एक सम्त में उड़ती चिड़िय हूं. मेरी कब्र के पास खड़े मत रहना. मैं वहां नहीं मिलूंगा.
View this post on Instagram
मेघनाद युद्ध के बाद सुनील लहरी को हो गया था इनफेक्शन, ऐसे हुआ था ठीक
कार्तिक आर्यन ने फैन को ट्विटर पर किया बर्थडे विश, यूजर्स ने की तारीफ
इसके अलावा स्कूल डेज से सुशांत सिंह राजपूत की कुछ पुरानी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीर में वे ग्रुप में नजर आ रहे हैं. यूं तो थोड़ा ध्यान से देखने पर सुशांत सिंह राजपूत पहचान में आ जा रहे हैं.
OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी दिल बेचारा
बता दें कि एक्टर के जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. एक्टर को सभी मिस कर रहे हैं. साथ ही सबके मन में ये सवाल आ रहा है कि इतना सफल होने के बाद भी एक्टर ने सुसाइड क्यों किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो सुशांत की फिल्म दिल बेचारा पहले थियेटर्स में रिलीज होने वाली थी मगर अब फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.